सीकर. आने वाले पंचायती राज चुनाव को लेकर जिले में सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा और कांग्रेस की ओर से चुनाव को लेकर जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. वहीं जिले में अब टिकट वितरण को लेकर पार्टियां बैठक कर रही हैं. पंचायत चुनाव को लेकर सीकर में भाजपा के प्रभारी बनाए गए जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक ली. उनके साथ सह प्रभारी महेंद्र यादव सीकर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद कहा कि जल्द से जल्द पैनल के नाम फाइनल कर जयपुर भिजवाएं. जिससे टिकटों की सूची जारी हो सके. वहीं इस दौरान बैठक में मौजूद सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि पार्टी की ओर से सभी जगह से लगभग नाम तय कर लिया गया है. अब पैनल के नाम प्रदेश मुख्यालय को भिजवाए जाएंगे.
ये पढ़ें: सीकर: टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
साथ ही उन्होंने कहा कि जिले की 12 पंचायत समिति और जिला परिषद के वार्ड में कहीं भी विवाद की स्थिति नहीं है, हर जगह सर्वसम्मति से टिकट जारी किए जाएंगे. पार्टी जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द पैनल के नाम जमा करवाए जाएं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सूची बहुत जल्द जारी हो जाएगी. जिसके बाद प्रत्याशी अपने प्रचार में जुट जाएंगे. जिले की 12 पंचायत समितियों में पार्टी के मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह बाजोर भी मौजूद रहे.