खंडेला, (सीकर). जिले के खंडेला थाने में 14 वर्षीय किशोर के साथ कुकर्म की कोशिश का मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. बच्चे पिता के मुताबिक आरोपी सिराज उसके घर से मजदूरी के काम आने वाला एक उपकरण लेकर गया था. काफी दिन से उसने इसे लौटाया नहीं था तो पिता ने बच्चे को वह सामान लाने सिराज के घर भेज दिया.
आरोपी सिराज ने सामान खेत में होने की बात कही और बच्चे को बाइक पर खेत में ले गया. जहां उसने बच्चे के साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की. बच्चा वहां से भागकर घर आ गया. घर पर बच्चे ने पिता को आपबीती बता दी. थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे पिता पर सिराज और उसके परिवार ने कार्रवाई न करने को लेकर भी दबाव बनाया. थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि 14 वर्षीय बच्चे के पिता ने अपने बच्चे के साथ अश्लील हरकते करने और कुकर्म करने का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया है, जिसे पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज कर जांच शुरू की है.
बच्चे के पिता ने चाइल्ड लाइन में भी शिकायत की थी. जिस पर चाइल्ड लाइन 1098 सीकर जिला समन्वयक राहुल दानोदिया ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद चाइल्ड लाइन के सदस्य कृष्णकांत माथुर, शमीम बानो खंडेला गए. जहां पीड़ित बच्चे और उसके पिता से बात की गई है.