सीकर. महिला से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दादिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झुंझुनू निवासी संजय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संजय वर्तमान में राजस्थान पुलिस में कार्यरत है. जहां वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी संजय की पोस्टिंग पुलिस आयुक्तालय जयपुर में है.
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, SP से न्याय की मांग
मामले की जानकारी देते हुए सीकर पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण राजेश आर्य ने बताया, 26 मई 2021 को दादिया थाना में मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके भाई का दोस्त संजय, जो कि राजस्थान पुलिस में कार्यरत है. वह मुझसे शादी करने के नाम पर लगातार छह साल में कई बार मुझसे शारीरिक संबंध बनाता रहा और फिर अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए मेरे अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर मुझे धमकाता रहा.
इस पर मामला दर्ज किया गया और मंगलवार को झुंझनू के हुकुमपुरा निवासी संजय को गिरफ्तार किया गया. आर्य ने बताया, गिरफ्तार संजय राजस्थान पुलिस में है और वर्तमान में पुलिस आयुक्तालय रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर में कार्यरत है.
झालावाड़ पुलिस ने की कार्रवाई
झालावाड़ पुलिस ने मंगलवार को अवैध कार्यों के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाईयां की हैं. जिले की घाटोली थाना पुलिस ने जहां दुकान में नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए चोर और चोरी का पूरा माल बरामद किया है. वहीं गंगधार थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टे और कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
घाटोली थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया, 12 जून को घाटोली निवासी करण लोधा ने लिखित रिपोर्ट देकर बताया था कि नेशनल हाईवे- 52 पर उसकी बाइक ऑटो पार्टस की दुकान है, जिसमें करीब चार दिन पहले ही नया माल मंगवाया था. ऐसे में अगले दिन सुबह जब वो अपनी दुकान खोलने आया तो दुकान की शटर में रगड़ के निशान और एक तरफ से थोड़ी सी ऊंची हो रही थी. अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखा माल, जिसमें 7 नग चेन सेट, 3 डिब्बा ऑयल, 1 नग इंजन ब्लाक, 13 नग ब्रेक लाइनर, 15 नग बैरिंग, 2 नग बैट्री कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया. इस पर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मुखबिर की सूचना और तकनीकी अनुसंधान से आरोपी दुर्गालाल को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें: पत्नी की पीट-पीटकर हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
वहीं गंगधार थानाधिकारी संजय मीणा ने बताया, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ गांव निवासी श्याम सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 12 बोर की अवैध बंदूक और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाई की जा रही है.