दांतारामगढ़ (सीकर). जिले दांतारामगढ़ ब्लॉक में खाटूश्यामजी में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला 17 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित होगा. मेले की तैयारियों को करीब करीब अंतिम रूप दे दिया गया हैं और जिला प्रशासन के निर्देशन में श्री श्याम मंदिर कमेटी जूटी हुई है. श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से रींगस से खाटूश्यामजी सड़क मार्ग पर रोशनी व्यवस्था, पानी सप्लाई की व्यवस्था, बालू मिट्टी की बिछाई गई और पार्किंग व्यवस्था की तैयारी की जा चुकी है.
श्री श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष शर्मा ने बताया कि चारण मैदान और लखदातार मैदान में नो जिक जैक बनाये गये है जिनमें से होकर श्याम दर्शनार्थ यात्री प्रवेश करते हुए श्याम मंदिर तक पहुंचेंगे जहां से आठ कतार में श्याम भक्त बाबा के दर्शन करेंगे. इसके अलावा मेला ग्राउण्ड और दर्शन मार्ग के लिए पानी के पैतीस लाख पाउच की व्यवस्था की गई है.
इसके साथ ही सुरक्षा के लिहाज से तीन सौ सीसीटीवी कैमरे खाटूश्यामजी मेला क्षेत्र में लगाए गए हैं. वहीं श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों को सुगमता से दर्शन हो इसके लिए निकास व्यवस्था भी बढाई गई है. इस बार बाबा श्याम के लक्खी मेले में सभी भक्तों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर लाना होगा और कोविड जांच जो 72 घंटे तक मान्य रहेगी उसको भी साथ लेकर आने पर ही मंदिर में प्रवेश कर श्याम दर्शन होंगे.
खाटूश्यामजी थानाधिकारी पुजा पूनिया ने बताया कि मेले में तीन हजार पुलिस कर्मियों का जाब्ता मंगवाया गया हैं जो मेले में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे और मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय और पुलिस थाने में सीसी टीवी कैमरों का कंट्रोल रूम रहेगा. जिनसे मेले में आने वाले हर संदिग्ध लोगों पर नजर रहेगी.
पढ़ें- खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी की शिकायतों पर जांच के बाद फैसला होगा- गोविंद सिंह डोटासरा
मेले के दौरान आने वाले श्याम भक्तों को दर्शन के लिए वंचित नहीं रहना पड़े इसके लिए कोविड जांच की नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही खाटूश्यामजी दर्शन को पहुंचे. मेले के दौरान कोविड टेस्ट की जांच परखने के लिये पांच स्थानों पर कैंप लगाए जायेंगे जो कोविड जांच देखने के बाद ही भक्तों को दर्शन के लिए आगे भेजे जाएंगे.
मेले में मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा
खाटूश्यामजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी और सहायक मेला प्रभारी डॉ. गोगाराज सिंह ने बताया कि मेले के दौरान 17 मेडीकल पॉइंट बनाए गएं हैं जो कि 11 पूरा मेला क्षेत्र और 6 रींगस क्षेत्र में लगेंगे जिन पर 73 चिकित्सकों सहित 255 से अधिक कार्मिक मेले में श्याम श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते अपनी सेवाए देंगे. वहीं मेले के दौरान श्याम भक्तों के लिए मेडिकल हैल्थ डेस्क चिकित्सकों की टीम कॉल पर भी उपलब्ध रहेगी और कुल 14 एम्बुलेंस जिनमें से 6 एम्बुलेंस 108, 6 एम्बुलेंस श्री श्याम मन्दिर कमेटी और दो बेस एम्बुलेंस मय मेडिकल टीम के साथ मेले में सेवाएं देगी.