सीकर. अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने कृषि उत्पादों पर केंद्र की ओर से लगाए गए नए टैक्स का विरोध किया है. यूनियन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को सीकर में नए कर की प्रतियां जलाई और प्रदर्शन किया. इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का कहना है कि कोरोना के दौरान केंद्र सरकार ने मंडी सेवा कर अधिनियम और उपज वाणिज्य नियम जैसे कई कर कृषि उत्पादों पर लगाए हैं. इन टैक्स से किसान और मजदूरों को नुकसान होगा, इसलिए यह तुरंत प्रभाव से वापस लेने चाहिए.
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन देशभर में इसका विरोध करेगी और अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन तेज किया जाएगा. संगठन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से टैक्स को हटाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने इन की प्रतियां भी जलाई.
पढ़ेंः विधायकों की खरीद-फरोख्त का हो रहा प्रयास, बड़ी तादाद में जयपुर पहुंचा कैश : CM गहलोत
मनरेगा में ज्यादा काम कराने का आरोप
संगठन ने आरोप लगाया है कि सीकर जिले में मनरेगा में तय घंटे से ज्यादा काम करवाया जा रहा है, जबकि सरकार ने गाइडलाइन पहले से तय कर रखी हैं. लेकिन इसके बाद भी यहां काम ज्यादा करवाया जा रहा है. इसके साथ ही संगठन का कहना है कि मजदूरों को यहां पूरी मजदूरी यानी कि 220 रुपये भी नहीं मिल रहे हैं.