सीकर. वर्तमान में राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार के गृह विभाग के द्वारा 23 अप्रैल को जारी की गई गाइडलाइन को लागू करने के पहले दिन ही शहर में इसकी कठोर सख्ती से पालना करवाने के लिए शहर का पुलिस महकमा काफी मुस्तैद नजर आया. जहां जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के द्वारा लगातार सुबह से ही शहर के प्रमुख क्षेत्रों, मोहल्लों एवं कॉलोनियों आदि का दौरा किया गया. वहीं अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकले लोगों के चालान भी काटे गए और सड़कों पर बेवजह खड़ी गाड़ियों की हवा निकाल कर उन्हें जब्त किया गया.
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शहर में आज से राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन की पालना शुरू करवा दी गई है, जिसकी शहर में कठोर सख्ती से पालना करवाने के लिए हमारे विभाग के पुलिस अधिकारी और कार्मिक लगातार शहर का दौरा कर रहे हैं एवं कहीं पर भी कोई अनावश्यक रूप से घरों से निकले हुए हैं, उन्हें घरों में जाने की समझाइश कर रहे हैं. राष्ट्रदीप ने बताया कि शहर के लोग भी पहले दिन ही काफी अच्छा सहयोग प्रदान कर रहे हैं, जहां गाइडलाइन लागू होने के पहले दिन ही शहर में अच्छी स्थिति देखने को मिल रही है और इसके अतिरिक्त हमारे विभाग के सिपाही शहर की गलियों में भी लगातार दौरा कर रहे हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जल से निजी वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी जाएगी. ऐसे में इसकी पालना करवाने का कार्य हमारे लिए और भी आसान हो जाएगा और हम गाइडलाइन की पालना और भी सख्ती से करवा सकेंगे. वहीं वर्तमान में आयोजित हो रही शादियों में गाइडलाइन की पालना की जानकारी देते हुए कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शादी समारोह में किसी भी परिस्थिति में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते और साथ ही कार्यक्रम भी 3 घंटे में ही पूर्ण करना आवश्यक है और यदि कोई व्यक्ति शादी में शामिल होने के लिए जा रहा है तो उसे शहर में आवाजाही करने के लिए यह पुख्ता रूप से सिद्ध करना आवश्यक है कि वह शादी में ही जा रहा है तो ऐसे में उन्हें शादी का कार्ड साथ में रखना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें- कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video
शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा है और जो लोग शादी समारोह का आयोजन कर रहे हैं, उनसे मेरा निवेदन है कि वह इस बात का सख्त रूप से ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में 50 से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल हो क्योंकि अब हम हमारे द्वारा की जा रही सख्ती और भी कठोर की जाएगी तो ऐसे में यदि शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 50 से अधिक होती है तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में हमारे द्वारा उनके समारोह में कोई व्यवधान डालने की मंशा नहीं है तो ऐसे में हम लगातार ही निवेदन कर रहे हैं कि वह शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या का सख्त रुप से ध्यान रखें और जो लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं उनको भी गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए लगातार हमारे द्वारा अनाउंस करवाया जा रहा है.