सीकर. प्रदेश की राजधानी में हो रही युवा आक्रोश रैली के विरोध में जिले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और सरकार पर तानाशाही के आरोप लगाए.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की खुद की सरकार है तो फिर किस बात की आक्रोश रैली की जा रही है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी की रैली में युवाओं को ले जाने के लिए सरकार ने निजी कॉलेज संचालकों को धमकी दी और जबरदस्ती वहां के बच्चों को रैली में ले जाया गया है. जिससे कि राहुल गांधी की रैली में भीड़ हो सके.
पढ़ेंः राहुल के 'रण' में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर...
वहीं, कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस तरह का दबाव बनाकर छात्रों को वहां तक ले जाया गया है. अन्यथा छात्र राहुल गांधी की रैली में नहीं जाना चाहते थे. कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करने के बाद राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.