सीकर. लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह खाटूश्यामजी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस दूसरी बस से भिड़ गई. इस सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए. घायलों में 9 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है. वहीं सड़क हादसे को लेकर वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर मृतक की आत्मा शांति और घायलों के शीर्घ स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा लक्ष्मणगढ़ इलाके में मानाची गांव के NH 52 पर यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि बस में सभी श्रद्धालु खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे. तभी रास्ते में एक आगे चल रही बस ने अचानक ब्रेक लगा दिए. जिससे पीछे चल रही श्रद्धालुओं से भरी बस टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई.
-
सीकर में NH-52 पर दो बसों की हुई भिड़ंत में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के हताहत होने की सूचना बेहद दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं बाबा श्याम से दिवंगत आत्मा की शांति, शोकाकुल परिजनों को सम्बल प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सीकर में NH-52 पर दो बसों की हुई भिड़ंत में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के हताहत होने की सूचना बेहद दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं बाबा श्याम से दिवंगत आत्मा की शांति, शोकाकुल परिजनों को सम्बल प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 3, 2020सीकर में NH-52 पर दो बसों की हुई भिड़ंत में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के हताहत होने की सूचना बेहद दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं बाबा श्याम से दिवंगत आत्मा की शांति, शोकाकुल परिजनों को सम्बल प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।#Rajasthan
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 3, 2020
यह भी पढ़ें. सीकर: खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंची अभिनेत्री जयप्रदा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलने पर लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीकर अस्पताल पहुंचाया. वहीं, मृतक महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया गया. साथ ही 9 घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है.