सीकर. शहर के माधव सागर तालाब में रविवार सुबह एक युवक ने कूद कर आत्महत्या कर ली. युवक कैंसर से पीड़ित था और आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी डायरी में लिखा कि मैं कैंसर से पीड़ित हूं इसलिए मरना चाहता हूं, मेरा शव निकालकर घर पहुंचा देना.
पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 10 का रहने वाला ओमप्रकाश छिंपा पुत्र सांवरमल लंबे समय से कैंसर से पीड़ित था. रविवार की सुबह वह घर से निकलकर माधव सागर तालाब में आत्महत्या कर लिया.बता दें कि युवक आत्महत्या करने से पहले अपने कागजात, मोबाइल और डायरी को बाहर रख दिया. युवक ने तालाब के बाहर एक सुसाइड नोट भी लिख कर छोड़ दिया था,जिसमें लिखा था कि मैं कैंसर से पीड़ित हूं और मैं मेरी मर्जी से मरना चाहता हूं, मुझे निकालकर घर पहुंचा देना.
वहीं रविवार को माधव सागर तालाब पर घूमने आए लोगों ने जब बाहर मोबाइल और डायरी देखी तो पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया और उनकी मदद से युवक को बाहर निकलवाया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने पुलिस को लिखित में दिया है कि वे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं.