फतेहपुर (सीकर). नगर पालिका बोर्ड बनने के बाद हुई पहली बजट बैठक में नए बोर्ड ने शहर को सपने दिखाएं है. शहर में जिम बनाने, पार्क विकसित करने, बस स्टैंड बनाने और शहर के सौन्दर्यकरण को लेकर बजट प्रावधान किए है. इस बार बोर्ड ने 99 करोड़ 17 लाख 34 हजार रूपये का बजट पारित किया है.
पढ़ेंः दिल्ली से ओम बिरला के निवास से रवाना हुई शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा, 2 मार्च को गांव में अनावरण
खास बात यह है कि इस बजट में कई नये काम लिये गए है. हालांकि कस्बे में सीसीटीवी लगाने के लिए बजट में अलग से कोई प्रावधान नहीं किया गया है. नगर पालिका सभागार में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष मुश्ताक नजमी ने की. बैठक में विधायक हाकम अली खां भी मौजूद रहे. ईओ नूर मोहम्मद खां ने बजट पढ़कर सुनाया. इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जाहिर की.
इसके बाद पार्षदों ने विभिन्न मुद्दे उठाएं. पहली बैठक होने के चलते पार्षदों का परिचय करवाया गया व एक पूर्व पार्षद का निधन होने पर दो मिनट का मौन रखकर संवेदना प्रकट की गई. बैठक में विधायक हाकम अली खां ने निर्वाचित सभी पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव तक पक्ष व विपक्ष होता है. ऐसे में बिना भेदभाव के कार्य करें ताकि लोगों का भला हो सके और शहर का विकास हो सके. बैठक में पार्षदों ने सभागार में माइक लगवाने की मांग की. इस पर विधायक ने माइक लगवाने का आश्वासन दिया.
विधायक ने दी नसीहतः
नगर पालिका बैठक को लेकर सोमवार को विधायक हाकम अली खां ने पार्षदों को कई नसीहतें दी. उन्होनें कहा कि फतेहपुर की जनता ने जिस उम्मीद के साथ आप लोगों को चुना है उस उम्मीद पर खरा उतरना है. उन्होंने कहा अक्सर देखा जाता है बैठक में पार्षद बोलते ही नहीं है. ऐसे में जो एजेंडा भेजा जाता है उस एजेंडे पर अपनी बात सबको रखनी चाहिए. अगली बैठक में सभी पार्षद तैयारी करके आए और अपनी और शहर की समस्याओं से जरूर अवगत करवायें.
पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना का खतरा! जोधपुर में धारा 144 लागू, शादी समारोह के लिए नये नियम
बजट छोड़कर अन्य मुद्दों पर चर्चा
नगर पालिका का नया बोर्ड बनने के बाद पहली ही बैठक बजट बैठक आयोजित हुई. बैठक में बजट को छोड़कर अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई. पार्षदों ने खाद्य सुरक्षा, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सहित कई मुद्दें उठाएं, लेकिन बजट पर बिल्कुल भी चर्चा नहीं हुई. पहली बैठक में अधिकतर पार्षदों ने कुछ नहीं बोला.