ETV Bharat / city

सीकर के खंडेला में 9 राष्ट्रीय पक्षी मृत मिले, पोस्टमार्टम में ये वजह आई सामने - 9 मोर मृतक

सीकर के खंडेला कस्बे में 9 मोर मृत मिले, जबकि एक मोर घायल अवस्था में मिला. जिनको वन विभाग की सूचना पर पशु अस्पताल लाया गया. जहां पोस्टमार्टम में मौत की वजह का कारण सामने आया.

सीकर: खंडेला में 9 मोर मिले मृत
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 4:55 PM IST

खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला कस्बे में 9 मोर के मृत मिलने से सनसनी फैल गई. घटना गांव खटुन्दरा की है. जहां एक मैदान में 9 मोर मृत और एक घायल अवस्था में मिला. जिनको राजकीय पशु चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टर की टीम गठित कर पोस्टमार्टम किया गया.

वहीं ग्रामीण ब्रजपाल ने बताया कि कुछ बच्चों के जरिए सूचना मिली कि स्कूल परिसर में कुछ मोर मृत अवस्था में है. मौके पर जाकर देखा और इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों व अन्य सरकारी विभागों को दी. तो सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे.

सीकर: खंडेला में 9 मोर मिले मृत

वहीं वन रक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. जहां 9 मोर मृत अवस्था में थे. एक घायल था. मोरों को राजकीय पशु चिकित्सालय लाया गया. जिनमें 3 मादा और 6 नर मोर है. वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. जयकुमार सिंह ने बताया मोरों के पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि मोरों की मौत संभतया बाजरा खाने से हुई है.

खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला कस्बे में 9 मोर के मृत मिलने से सनसनी फैल गई. घटना गांव खटुन्दरा की है. जहां एक मैदान में 9 मोर मृत और एक घायल अवस्था में मिला. जिनको राजकीय पशु चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टर की टीम गठित कर पोस्टमार्टम किया गया.

वहीं ग्रामीण ब्रजपाल ने बताया कि कुछ बच्चों के जरिए सूचना मिली कि स्कूल परिसर में कुछ मोर मृत अवस्था में है. मौके पर जाकर देखा और इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों व अन्य सरकारी विभागों को दी. तो सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे.

सीकर: खंडेला में 9 मोर मिले मृत

वहीं वन रक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. जहां 9 मोर मृत अवस्था में थे. एक घायल था. मोरों को राजकीय पशु चिकित्सालय लाया गया. जिनमें 3 मादा और 6 नर मोर है. वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. जयकुमार सिंह ने बताया मोरों के पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि मोरों की मौत संभतया बाजरा खाने से हुई है.

Intro:खण्डेला (सीकर)
खण्डेला के निकटवर्ती ग्राम खटुन्दरा में 9 मोरों की मौत का मामला
डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया पोस्मार्टम
प्रथम दष्टया डॉक्टरों के अनुसार बाजरा खाने से हुई मौतBody:सीकर जिले के खण्डेला कस्बे के पास स्थित गाँव खटुन्दरा में नौ मोर मृत और एक घायल अवस्था मे मिला। जिनको राजकीय पशु चिकित्सालय लाया गया और डॉक्टर की टीम धटित कर पोस्टमार्टम किया गया। ग्रामीण ब्रजपाल मांडिया ने बताया कि कुछ बच्चो के माध्यम से सूचना मिली कि विधालय परिसर में कुछ मोर मृत अवस्था मे है मोके पर जाकर देखा और इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों व अन्य सरकारी विभागों को दी। मोके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुँचे।वनरक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे जहाँ 9 मोर मृत अवस्था मे थे एक घायल था मोरों को राजकीय पशु चिकित्सालय लाया गया जिनमे 3 मादा ओर 6 नर मोर है।इसके पश्चात डॉक्टर की एक मेडिकल टीम धटित कर मोरों के पोस्मार्टम की प्रकिया की गई। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ जयकुमार सिंह ने बताया मोरों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। मोरों की मौत सम्भतया बाजरा खाने से हुई है।
बाईट ब्रजपाल मांडिया ग्रामीण
बाईट वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ जयकुमार सिंहConclusion:गाँव खटुन्दरा मे 8 मोर मृत मीले एक मोर घायल अवस्था मे
पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया
प्रथम दष्टया बाजरा खाने से मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.