सीकर. रामनगर कोटा में चल रही 64 वीं राज्य स्तरीय स्कूल की तैराकी प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हुई. प्रतियोगिता में स्कूलों की 19 वर्षीय बालक, बालिकाओं ने भाग लिया. तैराकी प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए सीकर जिले के खिलाड़ियों ने पहली बार उपविजेता की शील्ड जीतकर जिले का नाम रोशन किया.
जिले के खिलाड़ियों ने तैराकी प्रतियोगिता में 14 स्वर्ण पदक. 9 रजत पदक और 7 कांस्य पदक जीता. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश मेहता, अरुण माथुर, हरदयाल सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी मदन लाल मीणा ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया. इस दौरान अधिकारियों ने खिलाड़ियों का मुंह भी मीठा करवाया.
पढें. अलवर में फिर मॉब लिंचिंग, गोवंश ले जा रहे युवक को भीड़ ने पीटा
खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर क्या बोले जिला शिक्षा अधिकारी
जिला शिक्षा अधिकारी मेहता ने कहा कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में उपविजेता बनकर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि सफलता की इसी कड़ी में हॉकी में भी 17 वर्ष बाद 19 वर्ष बालक वर्ग की टीम ने राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शेखावाटी में भी अब खेलों की ओर बढ़ते रुझान से मिल रही सफलताएं निश्चित रूप से नव युवा पीढ़ियों को खेलों से जुड़ने के लिये प्रेरित करेगी. इस मौके पर दल प्रभारी प्रकाश सिंह सामोता, दल प्रशिक्षक दीपेंद्र बेनीवाल, भंवर सिंह, शेखावत महिला दल प्रशिक्षक सुमन भाई और दल प्रशिक्षक राहुल चौधरी मौजूद रहे.