खंडेला (सीकर). रींगस पुलिस थाना ने जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया और सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराधियों के खिलाफ प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई करने के निर्देशों की पालना जारी है. नीमकाथाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव और रींगस पुलिस उपाधीक्षक बनवारी लाल धायल के सुपरविजन में थाना प्रभारी बद्री प्रसाद मीणा के निर्देशन में टीम का गठन कर 23 मई की रात को कस्बे की विशाल सिटी से चोरी की गई बोलेरो कैंपर गाड़ी को बीकानेर के जसरासर से बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
थाना प्रभारी बद्री प्रसाद मीणा ने बताया, 24 मई को सीमारला जागीर निवासी हरफूल राम जाट द्वारा दर्ज करवाए गए बोलेरो कैंपर गाड़ी चोरी के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए चार आरोपी रवि (24) पुत्र राकेश शर्मा निवासी दाधीच नगर सीकर, कमलेश (24) पुत्र रामकुमार वर्मा निवासी शक्ति नगर सीकर, सुरेश कुमार उर्फ सांवर (24) पुत्र रिछपाल मेहरा निवासी सीकर और उग्रसेन उर्फ अरुण (23) पुत्र गोवर्धन राम जाट निवासी जसरासर बीकानेर को मुखबिर और साइबर सेल टीम द्वारा तकनीकी सहायता से गिरफ्तार कर रींगस से चुराई गई कैंपर व सीकर के रामलीला मैदान से चोरी की गई.
यह भी पढ़ें: अलवर: झगड़े के बाद फरार बदमाश गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
पल्सर मोटरसाइकिल सहित वारदात के काम में ली गई मोटरसाइकिल बरामद की गई. आरोपियों को वीसी के माध्यम से दांतारामगढ़ न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. जहां से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिए गए. कैंपर चोरी के प्रकरण का खुलासा करने में रानोली थानाधिकारी घासीराम, सहायक उप निरीक्षक छगन लाल गुर्जर, साइबर सेल टीम के सहायक उप निरीक्षक नौरंग लाल, हेड कांस्टेबल विकास कुमार और मुकेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही.