खंडेला (सीकर). रींगस में पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या- 7 की ढाणी बड़वाली में 30 वर्षीय विवाहिता ने घर पर चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा कीवाड़ तोड़कर विवाहिता को फंदे से उतारा गया और पीहर पक्ष को सूचना दी गई. पुलिस थाने पर सूचना दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी बद्री प्रसाद मीणा द्वारा विवाहिता की आत्महत्या करने की सूचना तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत को दी गई.
तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत मौके पर पहुंचकर विवाहिता के शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जहां पर मेडिकल बोर्ड के द्वारा डॉ. जितेंद्र यादव, डॉ. सतीश पूनिया और डॉ. स्वाति नयन के द्वारा विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम किया गया.
यह भी पढ़ें: जयपुर के ग्रेटर नगर निगम में पशुधन सहायक सहित 4 कर्मचारी रिश्वत लेते हुए ट्रैप
थाना प्रभारी बद्री प्रसाद मीणा ने बताया कि 30 वर्षीय विवाहिता पिंटू काजला पत्नी मनोज कुमार ने घर पर ही चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता की शादी 4 साल पहले साल 2017 में मनोज कुमार के साथ हुई थी. मनोज कुमार खेती कार्य करता है, दोनों पति-पत्नी एमएससी कर रखे हैं. विवाहिता के पति मनोज कुमार के द्वारा मर्ग दर्ज करवाई गई.
रींगस पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेक स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
सीकर के रींगस पुलिस थाने ने सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा चलाए जा रहे स्थाई वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत सोमवार को चेक अनादरण के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी बद्री प्रसाद मीणा ने बताया, साल 2019 से फरार चल रहे नागौर जिले के डाबड़ा मौलासर निवासी शिव भगवान पुत्र भुराराम जाट को गिरफ्तार किया गया, जिसको मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
स्थाई वारंटी को पकड़ने में रींगस पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, कांस्टेबल अजय कुमार और मुकेश कुमार सहित मोलासर थाने के कांस्टेबल इंद्राज की सराहनीय भूमिका रही.