सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके के गोविंदपुरा के पास एक पिकअप पलटी गई. हादसे में करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जिले नीमकाथाना इलाके के निकटवर्ती ग्राम झड़ाया में भात भरने के लिए पूरा परिवार पिकअप गाड़ी से गया था. गाड़ी पलटने से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक झड़ाया निवासी बोदूराम अपने परिवार के साथ हरजनपुरा बाछड़ी अपनी बहिन के भात भरने के लिए जा रहे थे. गोविंदपुरा मोड़ पर सामने से ट्रेक्टर आ रहा था, ऐसे में पिकअप चालक हड़बड़ा गया. इससे अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई. जिससे गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए.
पढ़ें- वैक्सीनेशन में हंगामा, स्वास्थ्य कर्मियों और बीएलओ को ताले में बंद किया
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया. गनीमत रही कि हादसे में जनहानि नहीं हुई. इस दौरान अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई.
हादसे में बजनाराम गुर्जर(60), बोदूराम(45), पप्पूराम(35), विजेंद्र(16), विनोद(20), किशन(25(, बाबूलाल(35), गोलू(12), विकास(12), संदीप(18), राजू(24), महेंद्र(20) और राजेश (25) घायल हो गए.