नागौर. जिले की परबतसर और डेगाना पंचायत समिति क्षेत्र की 77 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान जारी है. परबतसर की 42 ग्राम पंचायतों के साथ डेगाना पंचायत समिति के अधीन आने वाली 35 ग्राम पंचायतों में 225 प्रत्याशी मैदान में है. गांव की सरकार का चयन करने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है.
मतदान केंद्रों पर पुलिस भी मुस्तैद नजर आ रही है और नो मास्क-नो एंट्री पर जोर दिया जा रहा है. बिना मास्क किसी को भी मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. वहीं मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती हुई नजर नहीं आ रही है,
मतदान के दौरान मोबाइल पार्टियां पर पुलिस जाप्ता निगरानी रखे हुए हैं. ग्राम पंचायतों के चुनाव में लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए और जल्दी वोट देकर उसके बाद खेतों की तरफ जा रहे है. क्योंकि इन दिनों फसल कटाई का काम चल रहा है. इस कारण सुबह के समय मतदान केंद्रों पर अधिक भीड़ नजर आ रही है.
युवा से लेकर बुजुर्ग तक मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और परिवार के बुजुर्ग लोगों को युवा सदस्य मतदान केंद्र पर लेकर पहुंच रहे हैं. गांव का सरपंच चुनने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कोरोना महामारी के बीच लोगों में सरपंच बनाने की जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है. इस दौरान जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी और पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड ने मंगलाना स्थित मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर केन्द्रों पर तैनात जवानों और अधिकारीगण को आवश्यक निर्देश दिए गए.