ETV Bharat / city

नागौरः अध्यापिका से ज्वैलरी भरा पर्स छीनकर भागे तीन बदमाश...24 घंटे बाद भी सुराग नहीं

नागौर के मकराना में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार अध्यापिका से नकदी और ज्वैलरी भरा पर्स छीन लिया और फरार हो गए. वहीं घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस के खाली हाथ हैं. थानाधिकारी का कहना है कि मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

नागौर में अध्यापिका पर्स लेकर भागे चोर, Thieves takes teacher purse in Nagaur
नागौर में अध्यापिका पर्स लेकर भागे चोर
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:08 PM IST

नागौर. मार्बल नगरी मकराना में स्कूटी सवार अध्यापिका का नकदी और गहनों से भरा पर्स छीनकर भागने का मामला सामने आया है. बाइक पर आए तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि, थानाधिकारी रोशनलाल का कहना है कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं जिनके आधार पर काम किया जा रहा है. जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

नागौर में अध्यापिका पर्स लेकर भागे चोर

जानकारी के अनुसार, बोरावड़ निवासी अध्यापिका निकिता चौधरी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. बताया कि वह सोमवार शाम को मां रामेश्वरी देवी और बेटे अभिनव के साथ ज्वैलरी ठीक करवाने के लिए मकराना स्थित बाबूलाल सोनी की दुकान पर गईं थीं. वह लोग अपनी स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे. तभी मकराना बाईपास पर बाइक पर आए तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया और भाग निकले.

अचानक हुई घटना से वह, माता रामेश्वरी और बेटा तीनों गिर गए. उनका कहना है कि पर्स में करीब तीस तोला सोने के गहने और नकदी थी. स्कूटी से गिरने के कारण निकिता उनकी माता और बेटे को चोट भी आई है.

पढ़ेंः जोधपुर: नगर निगम दक्षिण में भाजपा के पार्षदों ने किया मतदान

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं. इस मामले में मकराना थानाधिकारी रोशनलाल का कहना है कि अध्यापिका का पर्स छीनने वाले बदमाशों के बारे में कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. जिनके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. उनका यह भी कहना है कि जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

नागौर. मार्बल नगरी मकराना में स्कूटी सवार अध्यापिका का नकदी और गहनों से भरा पर्स छीनकर भागने का मामला सामने आया है. बाइक पर आए तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि, थानाधिकारी रोशनलाल का कहना है कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं जिनके आधार पर काम किया जा रहा है. जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

नागौर में अध्यापिका पर्स लेकर भागे चोर

जानकारी के अनुसार, बोरावड़ निवासी अध्यापिका निकिता चौधरी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. बताया कि वह सोमवार शाम को मां रामेश्वरी देवी और बेटे अभिनव के साथ ज्वैलरी ठीक करवाने के लिए मकराना स्थित बाबूलाल सोनी की दुकान पर गईं थीं. वह लोग अपनी स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे. तभी मकराना बाईपास पर बाइक पर आए तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया और भाग निकले.

अचानक हुई घटना से वह, माता रामेश्वरी और बेटा तीनों गिर गए. उनका कहना है कि पर्स में करीब तीस तोला सोने के गहने और नकदी थी. स्कूटी से गिरने के कारण निकिता उनकी माता और बेटे को चोट भी आई है.

पढ़ेंः जोधपुर: नगर निगम दक्षिण में भाजपा के पार्षदों ने किया मतदान

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं. इस मामले में मकराना थानाधिकारी रोशनलाल का कहना है कि अध्यापिका का पर्स छीनने वाले बदमाशों के बारे में कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. जिनके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. उनका यह भी कहना है कि जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.