ETV Bharat / city

उपखंड अधिकारी के अमित कुमार चौधरी की कार्रवाई, शराब के पहिये लगे केबिन को हटाया - rajasthan corona case

नागौर में नागौर SDM कार्यालय के पास शराब की दूकान की लोकशन को लेकर विवाद उपजा था. जिसके बाद गुरुवार को आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए देशी और अग्रेजी शराब को जब्त की और हुए JCB मशीन से केबिन को तोड़ दिया.

नागौर न्यूज, nagore news
उपखंड अधिकारी के अमित कुमार चौधरी ने शराब के केबिन को हटाया
author img

By

Published : May 20, 2021, 8:56 PM IST

नागौर. नागौर जिला मुख्यालय के सरकारी विभागों में आपसी तालमेल की कमी के चलते आबकारी विभाग की ओर से नागौर SDM कार्यालय के पास शराब की दूकान की लोकेशन को लेकर उपजा विवाद एसडीएम नागौर अमित चौधरी ने लोहे के बनें केबिन में रखी देशी और अग्रेजी शराब को जब्त की और हुए JCB मशीन से केबिन को तोड़ दिया.

उपखंड अधिकारी के अमित कुमार चौधरी ने शराब के केबिन को हटाया

केबिन हटाने के सूचना के बाद आबकारी निरोधक दल भी मानासर पहुंचा. आबकारी विभाग ने नगर परिषद नागौर की रिपोर्ट पर देशी मदिरा कंपोजिट दुकान की आंवटित और परमिट जारी की गई थी, लेकिन उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी का कहना है कि शराब के ठेकेदार ने इस शराब के केबिन को उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास लगा दिया.

सभी सरकारी नियम को ताक पर रखते हुए बिना दुकान की लोकेशन का सत्यापन किए ही आदेश जारी कर दिया लोकेशन आवंटन कर दी गई. क्षेत्रवासियों की शिकायत पर नागौर उपखंड अधिकारी अमित कुमार चौधरी ने कार्रवाई करते हुए उपखंड परिसर के पास रखी हुई शराब की केबिन को हटा दिया है.

वहीं जिला आबकारी अधिकारी मोहन राम पुनिया ने बताया कि नगरीय क्षेत्र की रिपोर्ट आने पर विभाग दारा परमिट जारी किया गया है. ऑनलाइन दस्तावेज भेजे हैं. आबकारी विभाग ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उपखंड अधिकारी और प्लांट के मकान के बीच विवाद है इसमें अनुज्ञाधारी और आबकारी विभाग पार्टी नहीं है.

पढ़ें- भाभी के इशारे पर भांजों ने अश्लील वीडियो बनाकर 5 महीने तक नाबालिग से किया गैंग रेप

अनुज्ञाधारी ने कहा केबिन लगाने की पूरी जांच होने के बाद नोटिस देने के बाद केबिन हटाने की कार्रवाई होनी चाहिए. गौरतलब है कि उपखंड कार्यालय की जमीन का अब तक सीमा ज्ञान नहीं है और ना ही पूरी चारदीवारी बनी हुई है इसलिए विवाद होने की बड़ी वजह है.

शराब ठेकेदारों की आपसी वर्चस्व की लड़ाई भी के तौर पर देखी जा रही है. नागौर जिलें मे शराब ठेकेदारो के बढ़ते रुतबे के चलते रोल थाने के पुलिस कांस्टेबल तक पर हमला हो चुका है और गच्छीपुरा इलाके में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है.

नागौर. नागौर जिला मुख्यालय के सरकारी विभागों में आपसी तालमेल की कमी के चलते आबकारी विभाग की ओर से नागौर SDM कार्यालय के पास शराब की दूकान की लोकेशन को लेकर उपजा विवाद एसडीएम नागौर अमित चौधरी ने लोहे के बनें केबिन में रखी देशी और अग्रेजी शराब को जब्त की और हुए JCB मशीन से केबिन को तोड़ दिया.

उपखंड अधिकारी के अमित कुमार चौधरी ने शराब के केबिन को हटाया

केबिन हटाने के सूचना के बाद आबकारी निरोधक दल भी मानासर पहुंचा. आबकारी विभाग ने नगर परिषद नागौर की रिपोर्ट पर देशी मदिरा कंपोजिट दुकान की आंवटित और परमिट जारी की गई थी, लेकिन उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी का कहना है कि शराब के ठेकेदार ने इस शराब के केबिन को उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास लगा दिया.

सभी सरकारी नियम को ताक पर रखते हुए बिना दुकान की लोकेशन का सत्यापन किए ही आदेश जारी कर दिया लोकेशन आवंटन कर दी गई. क्षेत्रवासियों की शिकायत पर नागौर उपखंड अधिकारी अमित कुमार चौधरी ने कार्रवाई करते हुए उपखंड परिसर के पास रखी हुई शराब की केबिन को हटा दिया है.

वहीं जिला आबकारी अधिकारी मोहन राम पुनिया ने बताया कि नगरीय क्षेत्र की रिपोर्ट आने पर विभाग दारा परमिट जारी किया गया है. ऑनलाइन दस्तावेज भेजे हैं. आबकारी विभाग ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उपखंड अधिकारी और प्लांट के मकान के बीच विवाद है इसमें अनुज्ञाधारी और आबकारी विभाग पार्टी नहीं है.

पढ़ें- भाभी के इशारे पर भांजों ने अश्लील वीडियो बनाकर 5 महीने तक नाबालिग से किया गैंग रेप

अनुज्ञाधारी ने कहा केबिन लगाने की पूरी जांच होने के बाद नोटिस देने के बाद केबिन हटाने की कार्रवाई होनी चाहिए. गौरतलब है कि उपखंड कार्यालय की जमीन का अब तक सीमा ज्ञान नहीं है और ना ही पूरी चारदीवारी बनी हुई है इसलिए विवाद होने की बड़ी वजह है.

शराब ठेकेदारों की आपसी वर्चस्व की लड़ाई भी के तौर पर देखी जा रही है. नागौर जिलें मे शराब ठेकेदारो के बढ़ते रुतबे के चलते रोल थाने के पुलिस कांस्टेबल तक पर हमला हो चुका है और गच्छीपुरा इलाके में एक व्यक्ति की जान जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.