नागौर. शहर में दिल्ली दरवाजा के पास स्थित किराना की दुकान करने वाले अरविंद पंवार और उनके पिता धनतेरस की रात्रि में दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी स्कूटी को बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने टक्कर मारकर गिरा दिया. बाद में उन पर बंदूक तानते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देकर उनका बैग लूटकर भाग गए.
किराना व्यापारी अरविन्द ने बताया कि धनतेरस के दिन हुई बिक्री के करीब एक लाख 75 हजार रुपए बैग में रखे थे. जिसे लेकर वह अपने गांव चैनार जा रहा था. डीडवाना रोड पर नागौर की तरफ से पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने अरविन्द जेठाराम पंवार को स्कूटी को टक्कर मार कर गिरा दिया. तमंचे के बल पर रोक लिया. बैग को छीनने का प्रयास किया. तमंचा के भय से किसी और को बोलने भी नहीं दिया.
पढ़ें- राह चलती महिलाओं के पर्स छीन हो जाते थे फरार, बीकानेर पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार
जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. वारदात के 12 घंटे बाद भी अब तक पुलिस के हाथ कुछ विशेष जानकारी नहीं लगी है. पूरे मामले पर कोतवाली थानाधिकारी अमराराम बिश्नोई कुछ भी जानकारी देने से कतरा रहे हैं.