ETV Bharat / city

MSP पर मूंग खरीद का पंजीयन शुरू, 10 केंद्रों के अलावा 20 उपकेंद्रों पर भी खरीद का प्रस्ताव - मूंग खरीद का पंजीयन शुरू

समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद 1 नवंबर से शुरू होने जा रही है. इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई. कोरोना के चलते इस बार 10 केंद्रों के अलावा 20 उपकेंद्रों पर भी मूंग की तुलाई करवाने का प्रस्ताव भेजा गया है जिसकी स्वीकृति मिलने का इंतजार है. किसान ई-मित्र पर 31 रुपए का टोकन कटवाकर मूंग बेचने के लिए पंजीयन करवा सकते हैं.

Registration of moong purchase started, MSP पर मूंग खरीद का पंजीयन शुरू
MSP पर मूंग खरीद का पंजीयन शुरू
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:30 PM IST

नागौर. प्रदेश में सबसे बड़े मूंग उत्पादक जिले के तौर पर पहचान रखने वाले नागौर जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है. मूंग के समर्थन मूल्य पर खरीद 1 नवंबर से शुरू होने जा रही है. इसके लिए पंजीयन की कवायद मंगलवार से शुरू हो गई है. किसान इसके लिए ई मित्र या सहकारी सेवा समिति के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन 31 रुपए का शुल्क देकर करवा सकते हैं. पंजीयन करवाने के बाद उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा तुलाई की तारीख और जगह बताई जाएगी. जहां मूंग लेकर किसानों को तुलाई करवाने के लिए पहुंचना होगा.

MSP पर मूंग खरीद का पंजीयन शुरू

जानकारी के अनुसार, मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद 90 दिन तक चलेगी. जिले में फिलहाल 10 केंद्रों पर किसानों से मूंग की खरीद करने की योजना है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए भीड़ कम करने के लिहाज से 10 केंद्रों के साथ ही 20 उपकेंद्रों पर भी मूंग की तुलाई करवाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. जहां ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से मूंग की खरीद करवाने का प्रस्ताव है. फिलहाल इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने का इंतजार है.

समर्थन मूल्य पर किसानों से मूंग की खरीद 1 नवंबर से शुरू की जाएगी. जहां किसानों को प्रति क्विंटल 7,196 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. एक किसान से अधिकतम 25 क्विंटल मूंग की खरीद की जाएगी और सीधे किसान के खाते में भुगतान जमा करवाया जाएगा.

पढ़ेंः सड़क हादसाः चूरू के तारानगर में ट्रक ने बाइक सवार 4 युवकों को कुचला, मौत

मूंग खरीद की प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने का पंजीयन करवाने के लिए किसानों को जन आधार कार्ड, बैंक पासबुक और गिरदावरी लानी जरूरी है. इसी के आधार पर ऑनलाइन पंजीयन कर किसानों को टोकन जारी किया जाएगा. टोकन में आवंटित केंद्र पर नहीं पहुंच पाने की स्थिति में किसान अगले पांच दिन के भीतर अपने मूंग की तुलाई करवा सकता है.

नागौर. प्रदेश में सबसे बड़े मूंग उत्पादक जिले के तौर पर पहचान रखने वाले नागौर जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है. मूंग के समर्थन मूल्य पर खरीद 1 नवंबर से शुरू होने जा रही है. इसके लिए पंजीयन की कवायद मंगलवार से शुरू हो गई है. किसान इसके लिए ई मित्र या सहकारी सेवा समिति के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन 31 रुपए का शुल्क देकर करवा सकते हैं. पंजीयन करवाने के बाद उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा तुलाई की तारीख और जगह बताई जाएगी. जहां मूंग लेकर किसानों को तुलाई करवाने के लिए पहुंचना होगा.

MSP पर मूंग खरीद का पंजीयन शुरू

जानकारी के अनुसार, मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद 90 दिन तक चलेगी. जिले में फिलहाल 10 केंद्रों पर किसानों से मूंग की खरीद करने की योजना है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए भीड़ कम करने के लिहाज से 10 केंद्रों के साथ ही 20 उपकेंद्रों पर भी मूंग की तुलाई करवाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. जहां ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से मूंग की खरीद करवाने का प्रस्ताव है. फिलहाल इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने का इंतजार है.

समर्थन मूल्य पर किसानों से मूंग की खरीद 1 नवंबर से शुरू की जाएगी. जहां किसानों को प्रति क्विंटल 7,196 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा. एक किसान से अधिकतम 25 क्विंटल मूंग की खरीद की जाएगी और सीधे किसान के खाते में भुगतान जमा करवाया जाएगा.

पढ़ेंः सड़क हादसाः चूरू के तारानगर में ट्रक ने बाइक सवार 4 युवकों को कुचला, मौत

मूंग खरीद की प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने का पंजीयन करवाने के लिए किसानों को जन आधार कार्ड, बैंक पासबुक और गिरदावरी लानी जरूरी है. इसी के आधार पर ऑनलाइन पंजीयन कर किसानों को टोकन जारी किया जाएगा. टोकन में आवंटित केंद्र पर नहीं पहुंच पाने की स्थिति में किसान अगले पांच दिन के भीतर अपने मूंग की तुलाई करवा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.