ETV Bharat / city

नागौर: जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन

नागौर जिले आईटी केंद्र सभागार कक्ष में जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षा नवनियुक्त जिला कलेक्टर ने की. बैठक में प्रकरणों पर विचार करते हुए 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. बैठक में खींवसर विधायक ने भी हिस्सा लिया.

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 9:27 PM IST

नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज, Nagaur District Vigilance Committee Meeting
सतर्कता समिति की बैठक

नागौर. जिले के आईटी केंद्र सभागार कक्ष में कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 20 विचाराधीन प्रकरणों पर विचार करते हुए 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. बैठक में जिले के समस्त एसडीएम और तहसीलदार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की. इस बैठक में जिले के खींवसर विधायक मौजूद रहें.

सतर्कता समिति की बैठक

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने हरसौर इलाके के शहीद मनवर आलम की पुत्री खदीजा बानो के गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में किए गए कार्य के बकाया भुगतान के मामले में अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारी से जवाब तलब किया. साथ ही मामले में अब तक की गई कार्रवाई को लेकर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है.

बैठक के दौरान कलेक्टर ने नगर परिषद इलाके में कुमारी दरवाजा क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी में चल रही फैक्ट्री के मामले में के संबंध में भी जानकारी ली. कलेक्टर ने फरियादी की ओर से बार-बार चक्कर काटने के मामले में आयुक्त नगर परिषद से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगते हुए शीघ्र उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये पढ़ें: नागौर: सामग्री आपूर्ति की टेंडर प्रक्रिया में बदलाव के विरोध में उतरे सरपंच

वहीं जिले में बढ़ते अतिक्रमण के मामले में आए परिवाद पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सोनी ने समस्त हल्का पटवारी, बीट कांस्टेबल और ग्राम सेवक को पाबंद करते हुए निर्देश भी जारी किए हैं. अर्जुनपुरा में मनरेगा जांच, जसनगर में ऋण वितरण में धांधली, लालासरी में सीमा ज्ञान के मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होने पर उपखंड अधिकारी की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं करने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है. इस बैठक में नागौर के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़, खींवसर विधायक, नारायण बेनीवाल सहित जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.

नागौर. जिले के आईटी केंद्र सभागार कक्ष में कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में 20 विचाराधीन प्रकरणों पर विचार करते हुए 6 प्रकरणों का निस्तारण किया गया. बैठक में जिले के समस्त एसडीएम और तहसीलदार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की. इस बैठक में जिले के खींवसर विधायक मौजूद रहें.

सतर्कता समिति की बैठक

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने हरसौर इलाके के शहीद मनवर आलम की पुत्री खदीजा बानो के गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में किए गए कार्य के बकाया भुगतान के मामले में अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारी से जवाब तलब किया. साथ ही मामले में अब तक की गई कार्रवाई को लेकर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है.

बैठक के दौरान कलेक्टर ने नगर परिषद इलाके में कुमारी दरवाजा क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी में चल रही फैक्ट्री के मामले में के संबंध में भी जानकारी ली. कलेक्टर ने फरियादी की ओर से बार-बार चक्कर काटने के मामले में आयुक्त नगर परिषद से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगते हुए शीघ्र उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये पढ़ें: नागौर: सामग्री आपूर्ति की टेंडर प्रक्रिया में बदलाव के विरोध में उतरे सरपंच

वहीं जिले में बढ़ते अतिक्रमण के मामले में आए परिवाद पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सोनी ने समस्त हल्का पटवारी, बीट कांस्टेबल और ग्राम सेवक को पाबंद करते हुए निर्देश भी जारी किए हैं. अर्जुनपुरा में मनरेगा जांच, जसनगर में ऋण वितरण में धांधली, लालासरी में सीमा ज्ञान के मामले में अब तक कार्रवाई नहीं होने पर उपखंड अधिकारी की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं करने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की है. इस बैठक में नागौर के नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़, खींवसर विधायक, नारायण बेनीवाल सहित जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.