नागौर. कोतवाली थाना एरिया में बड़ली इलाके के GSS के समीप मंगलवार रात में खून से लथपथ युवक का शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम प्रक्रिया करवाने के बाद अब परिजन शव लेने से इनकार करते हुए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों और मेघवाल समाज के लोगों का कहना है, जब तक मृतक युवक सहदेव मेघवाल के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, शव नहीं लेंगे.
यह भी पढ़ें: नागौर में युवक के सिर पर वार कर हत्या
बता दें, खीवसर के खोड़वा इलाके के रहने वाले सहदेव मेघवाल अपने घर से बाइक लेकर नागौर गया था. कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है, जिसके मुताबिक वो एक लाख रुपए लेकर मंगलवार सुबह घर से निकला था. रिपोर्ट मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा- 302 में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है. शव का नागौर के जेएलएन अस्पताल में मेडिकल बोर्ड गठित करते हुए पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन शव लेने से इनकार करते हुए मामले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.
पुलिस अब सहदेव मेघवाल की मोबाइल डिटेल और CDR खंगालने में जुट गई है. वृत्ताधिकारी विनोद कुमार और सदर थानाधिकारी नंद किशोर वर्मा के साथ कोतवाली थाना अधिकारी अंजू ने तीन दौर की परिजनों और समाज के लोगों से वार्ता की. लेकिन वार्ता में कोई नतीजा नहीं निकला है.
यह भी पढ़ें: साली 'विस्फोटक' वाली! जीजा के मकान को विस्फोटक से उड़ाने के मामले में साली सहित तीन गिरफ्तार
बता दें, कोतवाली थाना पुलिस को मौके से एक बाइक और बीयर की बोतलें भी बरामद हुई हैं. बड़ली इलाके में मंगलवार देर रात खून से लथपथ युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. सहदेव के सिर पर वार किया गया है, परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है. साल 2018 में मृतक से देव के पिता कचरा राम की भी हत्या की गई थी, जिसका मुकदमा भावंड़ा थाने इलाके में दर्ज कराया गया था.