नागौर. जिले के पोटलिया मांजरा गांव में अवैध देशी शराब की फैक्ट्री का बुधवार को पुलिस ने भंडाफोड़ किया (Police raided an illegal country liquor factory) है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब, खाली पव्वे, पैकिंग की सामग्री व एक टोपीदार बंदूक जब्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए.
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पोटलिया माजरा गांव में अवैध देशी शराब बनाई जा रही है. जिस पर पुलिस ने इस मामले पर नजर रखी तो पुलिस को पता चला कि एक ट्रक जो कि खाली पव्वों से भरा हुआ है वो पोटलिया मांजरा गांव की तरफ जा रहा है. पव्वे खाली होने के चलते पुलिस विधिक कार्रवाई नहीं कर पाई. लेकिन इसके बाद पुलिस ने इस मामले पर नजर रखी तब पता चला कि पोटलिया मांजरा गांव में ही एक घर में अवैध देसी शराब की फैक्ट्री चलाई जा रही है, इसके बाद पुलिस ने संयुक्त टीमों के साथ यह कार्रवाई की गई.
पढ़े:अलवर: भिवाड़ी में अवैध शराब फैक्ट्री का निदेशक गिरफ्तार
11 लाख कीमत की साम्रगी बरामद: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर से दो पैकिंग मशीन, 50 लीटर स्प्रि, एक लाख 30 हजार खाली पव्वे, 30 हजार ढक्कन वाली सामग्री को जब्त की है. इसके साथ ही 168 पेटी अवैध शराब भी जब्त की है. जब्त की गई शराब और सामग्री की कीमत करीब 11 लाख रुपए हैं.
महिला को किया गिरफ्तार: पुलिस ने मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से एक टोपीदार बंदूक भी जब्त की है. जबकि दो आरोपी कार्रवाई के दौरान मौके से भाग निकले, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि नागौर पुलिस की टीम यह बड़ी कार्रवाई की है.