नागौर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नागौर जिले में कर्फ्यू जैसे हालात हैं. आमजन डर के साए में रह रहा है. दूसरी ओर जुआरियों एवं सटोरियों के हौसले भी जिले में बुलंद हैं. चर्चा है कि इस सटोरियों को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का साथ मिला है. नागौर के सदर थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए तीन क्रिकेट बुकियों से अब कोतवाली थाना पुलिस ने उच्च अधिकिरियों के निर्देश पर जांच तेज कर दी है.
पढ़ें: ATM में औजार लगा ट्रांजैक्शन फेल कर मशीन से निकाल लेते थे राशि, अंतरराज्यीय गैंग गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने अमरपुरा इलाके से तीन क्रिक्रेट बुक्रियों को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया था. उसके बाद उन्हें न्यायालय मे पेश किया गया. कोतवाली पुलिस के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने तीनों सटोरियों को रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. इसके बाद अब तक पुलिस की हुई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. सटोरियों ने अपने आकाओं के रूप में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के नाम उगले हैं. अब उनकी CDR पुलिस निकलवा रही है.
सदर थाना पुलिस ने अमरपुरा के पास कायमखानियों की ढाणियों से तीन सटोरियों के गिरफ्तार किया था. सटोरिए बड़े स्तर पर आईपीएल क्रिकेट के सट्टे में लिप्त थे. कोतवाली पुलिस ने कायमखानियों की ढाणी में बच्चा खाड़ा निवासी इकबाल उर्फ कुची कायमखानी, खान साहबों का मोहल्ला बच्चा खाड़ा निवासी अल्ताफ कायमखानी, डुकोसी निवासी सद्दाम को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों का कहना है कि जो भी नाम सामने आ रहे हैं, पुलिस उसके बारे में जांच कर रही है.