ETV Bharat / city

नागौर : कोरोना की नई गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - Rajasthan Hindi News

नागौर में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसे देखकर पुलिस ने भी सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. पुलिस ने सोमवार को जिले में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से समझाइश की और लोगों को बेवजह घरों से निकलने के लिए पाबंद किया.

नागौर हिंदी न्यूज, Corona cases in Nagaur
कोरोना की नई गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
author img

By

Published : May 3, 2021, 2:59 PM IST

नागौर. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार से पुलिस और प्रशासन नई गाइडलाइन की पालना कराने के साथ ही और ज्यादा सख्त हो गया है. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे़ के तहत जारी हुई नई गाइडलाइन की पालना में पुलिस और प्रशासन ने सोमवार दोपहर में सड़कों और मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकाला.

पुलिस- प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को जागरूक भी किया. साथ ही कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर अब सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के साथ ही बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने और अपनी दुकानों को नहीं खोलने के लिए माइक पर अनाउंस किया गया.

इस दौरान बाजारों में सन्नाटा नजर आया और सख्ती के कारण लोगों की आवाजाही भी बहुत कम रही. पुलिस और प्रशासन ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू होने के बाद दोपहर 12 बजे बाद से शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा शुरू कर दिया है. इस दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

पढ़ें- राजस्थान : चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से 5 कैदी फरार, मचा हड़कंप

आम दिनों में यहां पैर रखने की जगह नहीं मिलती है और वाहनों की लंबी कतार देखने को मिलती हैं. अब पूरे चौक में सन्नाटा पसरा हुआ है. लगातार बढ़ते संक्रमण और बढ़ती मौतों के आंकड़े के बाद अब लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. शहर की सभी सड़कें, चौराहे सूने नजर आए. बाजार भी वीरान रहे, अब लोग भी बिना मतलब घरों से नहीं निकल रहे हैं. नागौर जिलें मे एक्टिव मरीजों के आकडें बढ़ रहे हैं. जिला चिकित्सालयों में कोरोना से संक्रमित 252 मरीज भर्ती है. कोविड केयर सेंटर में 22 मरीज का उपचार जारी है.

नागौर. जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार से पुलिस और प्रशासन नई गाइडलाइन की पालना कराने के साथ ही और ज्यादा सख्त हो गया है. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडे़ के तहत जारी हुई नई गाइडलाइन की पालना में पुलिस और प्रशासन ने सोमवार दोपहर में सड़कों और मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकाला.

पुलिस- प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को जागरूक भी किया. साथ ही कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर अब सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के साथ ही बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने और अपनी दुकानों को नहीं खोलने के लिए माइक पर अनाउंस किया गया.

इस दौरान बाजारों में सन्नाटा नजर आया और सख्ती के कारण लोगों की आवाजाही भी बहुत कम रही. पुलिस और प्रशासन ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू होने के बाद दोपहर 12 बजे बाद से शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा शुरू कर दिया है. इस दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

पढ़ें- राजस्थान : चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से 5 कैदी फरार, मचा हड़कंप

आम दिनों में यहां पैर रखने की जगह नहीं मिलती है और वाहनों की लंबी कतार देखने को मिलती हैं. अब पूरे चौक में सन्नाटा पसरा हुआ है. लगातार बढ़ते संक्रमण और बढ़ती मौतों के आंकड़े के बाद अब लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. शहर की सभी सड़कें, चौराहे सूने नजर आए. बाजार भी वीरान रहे, अब लोग भी बिना मतलब घरों से नहीं निकल रहे हैं. नागौर जिलें मे एक्टिव मरीजों के आकडें बढ़ रहे हैं. जिला चिकित्सालयों में कोरोना से संक्रमित 252 मरीज भर्ती है. कोविड केयर सेंटर में 22 मरीज का उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.