अजमेर. अजमेर के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र एक के मैदान पर बुधवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें टोंक, नागौर और जीआरपी जोधपुर के अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई. अजमेर रेंज के आईजी सेंगाथिर ने बताया कि राजस्थान पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करवाई गई है.
उन्होंने कहा कि जीआरपी जोधपुर के लिए एडीजी संजय अग्रवाल अजमेर में उपस्थित रहे तो वही रेंज के अभ्यर्थियों की परीक्षा में वह स्वयं और जिले के अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों से दौड़ करवाई गई. उसके बाद उनका माप तौल भी करवाया गया.
यह भी पढ़ें- चूरू: कार और ट्रक की टक्कर में 2 तस्करों की मौत, पंजाब और हरियाणा के थे निवासी
शाम तक परीक्षा करवाकर परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इसके आधार पर कांस्टेबल पुलिस बेड़े को मिल सकेंगे और फोर्स में कमी भी नहीं खलेगी. पुलिस महा एस सैगाथिर ने जानकारी देते हुए बताया कि 200 अभ्यर्थी जोधपुर जीआरपी के हैं. वही टोंक से 40 अभ्यर्थी, नागौर से 115 अभ्यर्थी बुधवार को इस परीक्षा में शामिल हुए हैं.