नागौर. जिले की एक निजी नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग छात्रा की मौत के मामले में सीआईडी सीबी की टीम शुक्रवार को फिर नागौर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए. इधर, 70 दिन बाद भी जांच किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने रोष जताया और जल्द जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है.
टीम ने छात्रा के परिजनों को बुलाया और एक बार फिर से उनके बयान दर्ज किए. इस मामले में सीआईडी सीबी की टीम पहले भी नागौर आकर परिजनों के बयान दर्ज कर चुकी है. इधर, मृतक छात्रा के परिजनों ने इस मामले की जांच में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है. छात्रा के ताऊ बाबूलाल ने कहा कि 70 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. इससे लगता है कि जांच टीम पर कोई दबाव है. परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग कॉलेज संचालक व अन्य ने नर्सिंग छात्रा की हत्या कर दी थी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया.
गौरतलब है कि नर्सिंग छात्रा का शव 2 अगस्त को कॉलेज के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया था. सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में प्रशासन और सरकार पर नर्सिंग कॉलेज के संचालक का बचाव करने का आरोप लगाया था और उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी.