नागौर. जिले के प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर नागौर के विकास के रोडमैप को लेकर चर्चा की गई. बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार एसपी स्वेता धनखड, ADM मनोज कुमार, जिला परिषद के CEO जवाहर चौधरी, एसडीएम नागौर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि सरसों-चने की MSP पर खरीद के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. एक अप्रैल से सरसों के 651 तथा चने के 651 केंद्रों पर खरीद प्रारंभ की जाएगी. मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि किसान के उपज के सही मूल्य मिलने के हक को कोई छीन न सके. इसे सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में पुख्ता व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि किसान ई-मित्र केंद्र या संबंधित खरीद केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
वर्तमान में राज्य पटवारी हड़ताल को मद्देनजर रखते हुए खरीद कार्य में व्यवधान न आए. इस उद्देश्य से राज्य के रबी वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद के लिए कृषि पर्यवेक्षकों को गत वर्ष की जारी गिरदावरी रिपोर्ट को इस वर्ष के लिए प्रमाणित करने हेतु अधिकृत किया गया. बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने खनिज अभियंता तथा जिला उद्योग के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि वे क्रेशर संचालकों को एम-सैण्ड इकाईयां लगाने के लिए प्रोत्साहित करें. एम-सैण्ड निर्माण इकाई लगने से आगामी समय में बजरी की खपत कम होगी और माइनिंग के दौरान बनने वाले ओवरबर्डन डंप भी कम होंगे. प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय पर अब जहां सरकारी मेडिकल काॅलेज की स्थापना पर काम शुरू होने को है, वहीं गांव-ढाणी में रहने वाले जरूरतमंद वर्ग को उसके घर के पास ही बेहत्तर चिकित्सा सुविधाएं मिल सके. इस पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है.
प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विकसित करने की योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि चिन्हित चिकित्सा संस्थान में सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं, दवाईयां आदि हर समय उपलब्ध रहे. हरीश चैधरी ने अधीक्षण अभियंता नागौर और डीडवाना खंड को निर्देश दिए कि सड़कों सहित विभिन्न प्रकार के सरकारी ढांचागत विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाए. आमजन को घरों में टांका निर्माण और वर्षाजल संग्रहण के प्रति प्रेरित करेंनहर बंदी और गर्मियों के मौसम को देखते हुए जिला प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता तथा नागौर लिफट पेयजल परियोजना के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जो वाॅटर कंटीजेंसी प्लान बनाया है, उसके मुताबिक काम किया जाए.