नागौर. नगर परिषद में सभापति पद के लिए हुए उप चुनाव का परिणाम जारी होने के बाद से भाजपा खेमे में खलबली मची हुई है. कारण है उप चुनाव में पार्टी के पार्षदों ने जमकर क्रॉस वोटिंग की है. इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी से सभापति पद के प्रत्याशी ओम प्रकाश सांखला को महज 4 ही वोट मिल सके.
जबकि नगर परिषद में पार्टी के चुने हुए पार्षदों की संख्या 16 है. आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि 45 वार्ड वाली नागौर नगर परिषद में अभी 44 पार्षद हैं. इनमें से 16 पार्षद भाजपा के और 16 ही कांग्रेस से हैं. जबकि 12 पार्षद निर्दलीय जीत कर आए हैं.
यह भी पढ़ें : BIG ACCIDENT: बस और बोलेरो में भीषण टक्कर...अब तक 16 लोगों की मौत, 10 घायल
इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल भाटी को 38 वोट मिले हैं. जबकि 2 वोट खारिज हो गए. क्रॉस वोटिंग का मामला सामने आने के बाद भाजपा के सभापति पद के प्रत्याशी सांखला ने कांग्रेस पर धनबल के दम पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त करने का भी आरोप लगाया है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उन्होंने पहले भाजपा से विधायक रहे और अब कांग्रेस के नेता हबीबुर्रहमान पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की गुटबाजी अब सियासी रण से बाहर निकल क्रिकेट मैदान तक आ पहुंची, पायलट बोले - चुनाव लड़ने का हक सभी को
भाजपा से सभापति पद के प्रत्याशी ओम प्रकाश सांखला अभी पार्टी के शहर मंडल अध्यक्ष भी हैं. उनका कहना है कि जिन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है, उनकी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत की जाएगी. वे ऐसे लोगों को पार्टी से निष्कासित करने की मांग भी रखेंगे. बहरहाल, आगे अंजाम जो भी हो, लेकिन फिलहाल क्रॉस वोटिंग को लेकर भाजपा को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.