नागौर. सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को पापासनी गांव निवासी मनोहर हुड्डा हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर सीएम गहलोत को पत्र लिखा है. बेनीवाल ने इस मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. सांसद बेनीवाल ने इस पत्र में नागौर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं.
नागौर सांसद बेनीवाल ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (अपराध) एमएल लाठर से दूरभाष पर वार्ता की. साथ ही इस मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन करने की मांग की. उन्होंने परिजनों से भी बात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
-
आज खिंवसर क्षेत्र में युवक मनोहर हुड्डा की हत्या के मामले में मेरे द्वारा आपको ट्वीट करने व उच्च अधिकारियो से वार्ता करने के बावजूद 2 घंटे बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर गई तब तक मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया था जो एसपी का गैर जिम्मेदाराना रवैया है@NagaurPolice @PoliceRajasthan
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज खिंवसर क्षेत्र में युवक मनोहर हुड्डा की हत्या के मामले में मेरे द्वारा आपको ट्वीट करने व उच्च अधिकारियो से वार्ता करने के बावजूद 2 घंटे बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर गई तब तक मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया था जो एसपी का गैर जिम्मेदाराना रवैया है@NagaurPolice @PoliceRajasthan
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 23, 2020आज खिंवसर क्षेत्र में युवक मनोहर हुड्डा की हत्या के मामले में मेरे द्वारा आपको ट्वीट करने व उच्च अधिकारियो से वार्ता करने के बावजूद 2 घंटे बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर गई तब तक मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया था जो एसपी का गैर जिम्मेदाराना रवैया है@NagaurPolice @PoliceRajasthan
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 23, 2020
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने एसपी के तत्काल मौके पर नहीं जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उच्च अधिकारियों से बातचीत करने के 2 घंटे बाद एसपी मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.
पढ़ें- चरण सिंह हत्याकांड: आरोपी पत्नी सहित सभी की 25 अगस्त तक बढ़ाई रिमांड
सांसद हनुमान बेनीवाल ने चेतावनी दी कि पुलिस की लचर कार्यशैली के विरोध में कोरोना का कहर कम होने पर प्रदर्शन किया जाएगा. इस पत्र में सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाई जाए. साथ ही पीड़ित प्रतिकर के तहत भी मृतक के परिजनों को अधिकतम आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाए.
वहीं, हनुमान बेनीवाल ने इस पत्र में उन हत्याकांडों का भी जिक्र किया है, जिनका लंबे समय बाद भी खुलासा नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने पुलिस की लचर कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.