ETV Bharat / city

विद्यालयों में अधिकाधिक स्काउट गाइड का होगा पंजीयन - नागौर जिला कलेक्टर की बैठक

स्कूल शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा पर्यवेक्षण के लिए गठित जिला निष्पादन समिति एवं स्काउट गाइड गतिविधियों की संयुक्त बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से आयोजित हुई. जिसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वीसी के जरिए भाग लिया.

Registration of Scout Guide, Nagaur District Collector Meeting
विद्यालयों में अधिकाधिक स्काउट गाइड का होगा पंजीयन
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 2:15 AM IST

नागौर. स्कूल शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा पर्यवेक्षण के लिए गठित जिला निष्पादन समिति एवं स्काउट गाइड गतिविधियों की संयुक्त बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर के राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से आयोजित हुई. जिसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने वीसी के जरिए भाग लिया.

इस बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों में स्काउट तथा गाइड का अधिकाधिक पंजीयन कराने का प्रयास करें तथा बालिका विद्यालयों में गाइड संख्या में बढ़ोतरी के प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि ब्लाॅक में समस्त महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूल व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आदर्श स्काउट गाइड ग्रुपों का गठन करें तथा उनकी नियमित रूप से माॅनिटरिंग करें.

जिले में गाइड/बालिका विभाग की गतिविधि अत्यन्त कमजोर स्थिति में है, इस पर उन्होंने जोर देते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लाॅक में समस्त बालिका स्कूल व ऐसे स्कूल जहां छात्र तथा छात्राएं दोनों अध्ययनरत हैं. उन विद्यालयों इस सत्र में गाइड ग्रुपों का पंजीकरण कार्य कर उनमें गति प्रदान करें तथा बालिकाओं को अधिक से अधिक गाइडिंग में जाने का अवसर प्रदान करें.

सीओ स्काउट एम असफाक पवार ने सत्र 2020-21 की जिले की उपलब्धि विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष संख्यात्मक वृद्वि में स्काउट व गाइड दोनों विभागों में जिला राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा है तथा गुणात्मक योग्यता में भी जिले के 493 स्काउट व गाइड 106 का राज्य पुरस्कार हेतु पंजीकरण हुआ है. वर्तमान में कोविड-19 की गाइडलाइन अनुसार इनके शिविर आयोाजित नहीं किए जा सके.

पढ़ें- रिफाइनरी की प्रगति पर सीएम गहलोत ने ली समीक्षा बैठक

सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाइड विभाग को और अधिक सक्रियता देने के लिए यह जरूरी है कि जिले के प्रत्येक विद्यालय में एक महिला अध्यापिका को गाइड कैप्टिन का प्रशिक्षण शिविर करवाया जाये. उन्होंने कहा कि जिले के महाविद्यालयों में भी रेंजरिंग को अधिक से अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है.

उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से विद्यालय में खेल मैदान विकसित करने पर जोर दिया. खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजे जाएं तथा इस दिशा में आ रही समस्याओं के निराकरण कर खेल गतिविधियां भी बढ़ाई जाएं. बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. सोनी ने इस बात पर जोर दिया कि कोर कमेटी की बैठक समय पर हो. ब्लाॅक स्तरीय शिक्षा अधिकारी अपने विभाग में उपलब्ध मेन पावर का समुचित उपयोग करें एवं कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देकर महामारी की रोकथाम के लिए सहयोग करें.

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आदेश जारी कर तहसील जायल व कुचामन में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के लिये जमीन का आवंटन किया है. जिला कलेक्टर के इस आदेश अनुसार तहसील जायल में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दांता के लिए 5 बीघा तथा तहसील कुचामन में पटवार घर नारायणपुरा के लिए 12 बिस्वा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय केरियानाडा ठठाना के लिए 3.10 बीघा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानपुरा के लिए 10 बिस्वा भूमि का आवंटन किया गया है. इसी प्रकार तहसील कुचामन के ग्राम सरगोठ में सरकारी कार्यालयों के लिए 5 बीघा भूमि आरक्षित की है.

नागौर. स्कूल शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा पर्यवेक्षण के लिए गठित जिला निष्पादन समिति एवं स्काउट गाइड गतिविधियों की संयुक्त बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर के राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से आयोजित हुई. जिसमें ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने वीसी के जरिए भाग लिया.

इस बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों में स्काउट तथा गाइड का अधिकाधिक पंजीयन कराने का प्रयास करें तथा बालिका विद्यालयों में गाइड संख्या में बढ़ोतरी के प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि ब्लाॅक में समस्त महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूल व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में आदर्श स्काउट गाइड ग्रुपों का गठन करें तथा उनकी नियमित रूप से माॅनिटरिंग करें.

जिले में गाइड/बालिका विभाग की गतिविधि अत्यन्त कमजोर स्थिति में है, इस पर उन्होंने जोर देते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लाॅक में समस्त बालिका स्कूल व ऐसे स्कूल जहां छात्र तथा छात्राएं दोनों अध्ययनरत हैं. उन विद्यालयों इस सत्र में गाइड ग्रुपों का पंजीकरण कार्य कर उनमें गति प्रदान करें तथा बालिकाओं को अधिक से अधिक गाइडिंग में जाने का अवसर प्रदान करें.

सीओ स्काउट एम असफाक पवार ने सत्र 2020-21 की जिले की उपलब्धि विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष संख्यात्मक वृद्वि में स्काउट व गाइड दोनों विभागों में जिला राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा है तथा गुणात्मक योग्यता में भी जिले के 493 स्काउट व गाइड 106 का राज्य पुरस्कार हेतु पंजीकरण हुआ है. वर्तमान में कोविड-19 की गाइडलाइन अनुसार इनके शिविर आयोाजित नहीं किए जा सके.

पढ़ें- रिफाइनरी की प्रगति पर सीएम गहलोत ने ली समीक्षा बैठक

सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाइड विभाग को और अधिक सक्रियता देने के लिए यह जरूरी है कि जिले के प्रत्येक विद्यालय में एक महिला अध्यापिका को गाइड कैप्टिन का प्रशिक्षण शिविर करवाया जाये. उन्होंने कहा कि जिले के महाविद्यालयों में भी रेंजरिंग को अधिक से अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता है.

उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से विद्यालय में खेल मैदान विकसित करने पर जोर दिया. खेल मैदान के लिए भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजे जाएं तथा इस दिशा में आ रही समस्याओं के निराकरण कर खेल गतिविधियां भी बढ़ाई जाएं. बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. सोनी ने इस बात पर जोर दिया कि कोर कमेटी की बैठक समय पर हो. ब्लाॅक स्तरीय शिक्षा अधिकारी अपने विभाग में उपलब्ध मेन पावर का समुचित उपयोग करें एवं कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देकर महामारी की रोकथाम के लिए सहयोग करें.

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आदेश जारी कर तहसील जायल व कुचामन में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के लिये जमीन का आवंटन किया है. जिला कलेक्टर के इस आदेश अनुसार तहसील जायल में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दांता के लिए 5 बीघा तथा तहसील कुचामन में पटवार घर नारायणपुरा के लिए 12 बिस्वा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय केरियानाडा ठठाना के लिए 3.10 बीघा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानपुरा के लिए 10 बिस्वा भूमि का आवंटन किया गया है. इसी प्रकार तहसील कुचामन के ग्राम सरगोठ में सरकारी कार्यालयों के लिए 5 बीघा भूमि आरक्षित की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.