ETV Bharat / city

नागौर सड़क हादसे में सभी मृतक महाराष्ट्र के, शवों को लातूर पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने एकत्र किए एक लाख रुपए - सहयोग राशि इकट्ठा

नागौर के कुचामन निवासियों ने शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मृत लोगों के प्रति मानवता का परिचय देते हुए बड़ा कार्य किया. जानकारी के अनुसार सभी 13 मृतक महाराष्ट्र के लातूर निवासी थे. जिनके शवों को लातूर तक पहुंचाने के लिए इलाके के लोगों ने करीब 1 लाख रुपए एकत्रित किए.

नागौर, mini bus overturned
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 7:39 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 9:39 PM IST

नागौर. जिले के कुचामन निवासियों ने इंसानियत का बड़ा उदाहरण पेश किया है. दरअसल शनिवार को इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में मृत सभी 13 लोग महाराष्ट्र के लातूर निवासी थे. जिनके शव को उनके घर तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने 1 लाख रूपए की राशि एकत्रित कर महाराष्ट्र रवाना किया.

मिली बस के पहलटने से 13 लोगों की मौत

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के लातूर से दो मिनी बसों में सवार होकर कुछ लोग हिसार जा रहे थे. ये लोग हिसार में किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. तभी अचानक कुचामन के पास इनमें से एक मिनी बस, सड़क पर खड़े गोवंश से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से भिड़ गई.

पढ़ें: अलवर के रामगढ़ में सड़क हादसे के दौरान 5 माह के मासूम की मौत, 2 घायल

जिसके बाद हादसे में 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जिसमें 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं. हादसे में घायल हुए अन्य लोगों का फिलहाल कुचामन के राजकीय अस्पताल और जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.

नागौर. जिले के कुचामन निवासियों ने इंसानियत का बड़ा उदाहरण पेश किया है. दरअसल शनिवार को इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में मृत सभी 13 लोग महाराष्ट्र के लातूर निवासी थे. जिनके शव को उनके घर तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने 1 लाख रूपए की राशि एकत्रित कर महाराष्ट्र रवाना किया.

मिली बस के पहलटने से 13 लोगों की मौत

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के लातूर से दो मिनी बसों में सवार होकर कुछ लोग हिसार जा रहे थे. ये लोग हिसार में किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. तभी अचानक कुचामन के पास इनमें से एक मिनी बस, सड़क पर खड़े गोवंश से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से भिड़ गई.

पढ़ें: अलवर के रामगढ़ में सड़क हादसे के दौरान 5 माह के मासूम की मौत, 2 घायल

जिसके बाद हादसे में 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जिसमें 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं. हादसे में घायल हुए अन्य लोगों का फिलहाल कुचामन के राजकीय अस्पताल और जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Intro:किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर नागौर में कुचामन के काला भाटा के पास आज हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं। यह सभी लोग एक मिनी बस से महाराष्ट्र के लातूर से हरियाणा के हिसार जा रहे थे। शवों को लातूर तक पहुंचाने के लिए कुचामन के लोगों ने करीब एक लाख रुपए का सहयोग राशि खन्ना की है।


Body:नागौर. जिले में कुचामन इलाके के काला भाटा के पास आज मेगा हाइवे पर सड़क हादसे में महाराष्ट्र के लातूर इलाके के 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। घायलों का कुचामन के राजकीय अस्पताल और जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के लातूर से दो मिनी बसों में सवार होकर कुछ लोग हिसार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि यह लोग हिसार में किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कुचामन के पास इनमें से एक मिनी बस सड़क पर खड़े गोवंश से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से भिड़ गई। हादसे में 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इनमें इनमें 4 महिलाएं और 1 बच्चे भी शामिल हैं। इसके बाद दो अन्य घायलों ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए अन्य लोगों का फिलहाल कुचामन के राजकीय अस्पताल और जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को लातूर तक पहुंचाने के लिए कुचामन के लोगों ने मानवता का परिचय दिया और करीब एक लाख रुपए की सहयोग राशि इकट्ठा की।


Conclusion:कुचामन के राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव लातूर के लिए रवाना करवा दिए गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव और एसपी डॉ विकास पाठक अस्पताल पहुंचे। फिर घटनास्थल पर जाकर हादसे के कारणों का जायजा लिया। एसपी डॉ विकास पाठक का कहना है कि भविष्य में इस तरह के हादसों पर अंकुश लगाया जा सके इसके लिए पुलिस विभाग के साथ ही प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, रिडकोर व अन्य विभागों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी।
......
बाईट- डॉ विकास पाठक, एसपी, नागौर।
Last Updated : Nov 23, 2019, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.