नागौर. जिले के कुचामन निवासियों ने इंसानियत का बड़ा उदाहरण पेश किया है. दरअसल शनिवार को इलाके में हुए भीषण सड़क हादसे में मृत सभी 13 लोग महाराष्ट्र के लातूर निवासी थे. जिनके शव को उनके घर तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने 1 लाख रूपए की राशि एकत्रित कर महाराष्ट्र रवाना किया.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के लातूर से दो मिनी बसों में सवार होकर कुछ लोग हिसार जा रहे थे. ये लोग हिसार में किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. तभी अचानक कुचामन के पास इनमें से एक मिनी बस, सड़क पर खड़े गोवंश से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से भिड़ गई.
पढ़ें: अलवर के रामगढ़ में सड़क हादसे के दौरान 5 माह के मासूम की मौत, 2 घायल
जिसके बाद हादसे में 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जिसमें 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं. हादसे में घायल हुए अन्य लोगों का फिलहाल कुचामन के राजकीय अस्पताल और जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.