ETV Bharat / city

नागौर में जल शक्ति अभियान को लेकर हुई बैठक, रैंकिंग सुधारने के लिए दिए गए निर्देश - jalshakti abhiyan in Nagaur

नागौर में जलशक्ति अभियान को लेकर केंद्रीय नोडल अधिकारी श्याममल मिश्र ने बैठक ली. बैठक में अधिकारियों को जलशक्ति अभियान के टारगेट को जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही मिश्र ने जल शक्ति अभियान में नागौर की रैंकिंग सुधारने के लिए भी निर्देश दिए.

jalshakti abhiyan in Nagaur, जलशक्ति अभियान, नागौर न्यूज, nagaur news
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 2:33 AM IST


नागौर. कलेक्टर सभागार कक्ष में केंद्रीय नोडल अधिकारी श्याममल मिश्र ने नागौर कलेक्टर कक्ष में बैठक ली. बैठक में नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित जलग्रहण एवं जलदाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहें. इस बैठक में कृषि विभाग से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

बता दें कि जल शक्ति अभियान को लेकर केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर त्रिस्तरीय मीटिंग की जा रही है. इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को जल शक्ति अभियान में चल रहे विकास कार्य के जल्द से जल्द टारगेट पूरे करने के निर्देश भी दिए गए हैं. केंद्रीय नोडल अधिकारी श्याममल मिश्र ने अधिकारियों से जलशक्ति योजना अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.

नागौर में जल शक्ति अभियान के तहत हुई बैठक

यह भी पढ़ें. नागौर: किसानों को नहीं मिला फसल का अनुदान

साथ ही पानी का संचय करने, बरसात के पानी को रोकने और कृषि के लिए घरेलू टाकें को बढ़ावा देने के बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए. श्यामलाल मिश्र ने इस बैठक में कहा कि अभियान में सभी की सहभागिता भी जरूरी है. इसके लिए समस्त जिला परिषद, कृषि विभाग, पीएचईडी विभाग के अधिकारी और ग्राम पंचायतों में बैठकर चर्चा करें. जिससे ग्रामीण इलाकों में इस मिशन से सभी संगठन अधिकारी, कर्मचारी और आमजन का सहयोग लेकर इससे जुड़े. साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के प्रयास के लिए निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें. फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाकर तीन साल कर ली नर्स की नौकरी, मामला खुला तो दो को हटाया

केंद्रीय नोडल अधिकारी की टीम ने कुछ दिन पहले कार्यों का नागौर जिले में निरीक्षण किया था. श्याममल मिश्र ने कहा कि जल शक्ति अभियान में नागौर जिले की रैंकिंग पहले अच्छी थी. अब उसमें विकास कार्यों में सुधार करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करके डाटा अपलोड करें, जिससे नागौर जिले की रैंकिंग में और सुधार आ सके. वहीं, अभी जल शक्ति अभियान में नागौर की रैंकिंग नौवें स्थान पर है और नेशनल रैंकिंग 111 है.


नागौर. कलेक्टर सभागार कक्ष में केंद्रीय नोडल अधिकारी श्याममल मिश्र ने नागौर कलेक्टर कक्ष में बैठक ली. बैठक में नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित जलग्रहण एवं जलदाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहें. इस बैठक में कृषि विभाग से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

बता दें कि जल शक्ति अभियान को लेकर केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर त्रिस्तरीय मीटिंग की जा रही है. इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को जल शक्ति अभियान में चल रहे विकास कार्य के जल्द से जल्द टारगेट पूरे करने के निर्देश भी दिए गए हैं. केंद्रीय नोडल अधिकारी श्याममल मिश्र ने अधिकारियों से जलशक्ति योजना अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.

नागौर में जल शक्ति अभियान के तहत हुई बैठक

यह भी पढ़ें. नागौर: किसानों को नहीं मिला फसल का अनुदान

साथ ही पानी का संचय करने, बरसात के पानी को रोकने और कृषि के लिए घरेलू टाकें को बढ़ावा देने के बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए. श्यामलाल मिश्र ने इस बैठक में कहा कि अभियान में सभी की सहभागिता भी जरूरी है. इसके लिए समस्त जिला परिषद, कृषि विभाग, पीएचईडी विभाग के अधिकारी और ग्राम पंचायतों में बैठकर चर्चा करें. जिससे ग्रामीण इलाकों में इस मिशन से सभी संगठन अधिकारी, कर्मचारी और आमजन का सहयोग लेकर इससे जुड़े. साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के प्रयास के लिए निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ें. फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाकर तीन साल कर ली नर्स की नौकरी, मामला खुला तो दो को हटाया

केंद्रीय नोडल अधिकारी की टीम ने कुछ दिन पहले कार्यों का नागौर जिले में निरीक्षण किया था. श्याममल मिश्र ने कहा कि जल शक्ति अभियान में नागौर जिले की रैंकिंग पहले अच्छी थी. अब उसमें विकास कार्यों में सुधार करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करके डाटा अपलोड करें, जिससे नागौर जिले की रैंकिंग में और सुधार आ सके. वहीं, अभी जल शक्ति अभियान में नागौर की रैंकिंग नौवें स्थान पर है और नेशनल रैंकिंग 111 है.

Intro:jal sakti abhiyaan ko lekar betak....जल शक्ति अभियान को लेकर बैठक..

नागौर जिले में जल शक्ति अभियान को गति देने के उद्देश्य से जल संरक्षण को लेकर चल रहे कार्य एवं योजनाओं की समीक्षा की गई


Body:नागौर कलेक्टर सभागार कक्ष में केंद्रीय नोडल अधिकारी श्याममल मिश्र ने नागौर कलेक्टर कक्ष में बैठक ली..बैठक में नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित जलगहण एवं जलदाय विभाग ..कृषि विभाग से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली ..केंद्रीय नोडल अधिकारी श्याममल मिश्र ने अधिकारियों से जलशक्ति योजना अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया ..इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए... पानी का संचय करने ... बरसात के पानी को व्यर्थ रोकने .. कृषि के लिए घरेलू टाक़े को बढ़ावा देने के बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए ...उन्होंने इस बैठक में कहा कि अभियान में सभी की सहभागिता भी जरूरी है ..इसके लिए समस्त जिला परिषद ,कृषि विभाग PHED विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायतों में बैठकर चर्चा कर ग्रामीण इलाकों में इस मिशन में सभी संगठन अधिकारी ..कर्मचारी.. आमजन का सहयोग लेकर जुड़े.. इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करें.. केंद्रीय नोडल अधिकारी की टीम में कुछ दिन पहले कार्यों का नागौर जिले में निरीक्षण किया था ..केंद्रीय नोडल अधिकारी श्याममल मिश्र ने कहा कि जल शक्ति अभियान में नागौर जिले की रैंकिंग पहले अच्छी थी..अब अब उसमें विकास कार्यों में सुधार करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कर के डाटा अपलोड करें ताकि नागौर जिले की रैंकिंग में और सुधार आ सके


Conclusion:जल शक्ति अभियान को लेकर केंद्र.. राज्य.. जिला स्तर पर त्रिस्तरीय मीटिंग की जा रही है.. इसके लिए सभी विभागों के अधिकारी को चल रहे .जल शक्ति अभियान में चल रहे विकास कार्य को जल्द से जल्द टारगेट पूरे करने के निर्देश भी दिए गए नागौर का रैंकिंग नौवें स्थान पर है तो नेशनल पर 111 नंबर पर नागौर जिला है..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.