नागौर. कलेक्टर सभागार कक्ष में केंद्रीय नोडल अधिकारी श्याममल मिश्र ने नागौर कलेक्टर कक्ष में बैठक ली. बैठक में नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित जलग्रहण एवं जलदाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहें. इस बैठक में कृषि विभाग से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि जल शक्ति अभियान को लेकर केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर त्रिस्तरीय मीटिंग की जा रही है. इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को जल शक्ति अभियान में चल रहे विकास कार्य के जल्द से जल्द टारगेट पूरे करने के निर्देश भी दिए गए हैं. केंद्रीय नोडल अधिकारी श्याममल मिश्र ने अधिकारियों से जलशक्ति योजना अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.
यह भी पढ़ें. नागौर: किसानों को नहीं मिला फसल का अनुदान
साथ ही पानी का संचय करने, बरसात के पानी को रोकने और कृषि के लिए घरेलू टाकें को बढ़ावा देने के बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए. श्यामलाल मिश्र ने इस बैठक में कहा कि अभियान में सभी की सहभागिता भी जरूरी है. इसके लिए समस्त जिला परिषद, कृषि विभाग, पीएचईडी विभाग के अधिकारी और ग्राम पंचायतों में बैठकर चर्चा करें. जिससे ग्रामीण इलाकों में इस मिशन से सभी संगठन अधिकारी, कर्मचारी और आमजन का सहयोग लेकर इससे जुड़े. साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के प्रयास के लिए निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़ें. फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र लगाकर तीन साल कर ली नर्स की नौकरी, मामला खुला तो दो को हटाया
केंद्रीय नोडल अधिकारी की टीम ने कुछ दिन पहले कार्यों का नागौर जिले में निरीक्षण किया था. श्याममल मिश्र ने कहा कि जल शक्ति अभियान में नागौर जिले की रैंकिंग पहले अच्छी थी. अब उसमें विकास कार्यों में सुधार करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करके डाटा अपलोड करें, जिससे नागौर जिले की रैंकिंग में और सुधार आ सके. वहीं, अभी जल शक्ति अभियान में नागौर की रैंकिंग नौवें स्थान पर है और नेशनल रैंकिंग 111 है.