ETV Bharat / city

नागौर में लॉकडाउन का दूसरा दिन, चिकित्सा विभाग की टीमें सर्वे में जुटी

नागौर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में 2 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया है. इस लॉकडाउन के बीच शहर में चिकित्सा विभाग की टीमों ने डोर टू डोर जाकर सर्वे किया. साथ ही लोगों के स्वास्थ के बारे में जानकारी जुटाई.

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 8:28 PM IST

राजस्थान न्यूज, nagore news
नागौर में चिकित्सा विभाग की टीमें लोगों के घर घर जाकर कर रही सर्वे

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसके कारण अब आम जन और जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ रही है. कोरोना के मामलों को देखते हुए नागौर शहर में 2 दिन के लॉकडाउन का रविवार को दूसरा दिन है. जिसमें नागौर शहर में चिकित्सा महकमे की 130 टीमें डोर टू डोर सर्वे कर रही है. बता दें कि नागौर ब्लॉक में कुल 171 एक्टिव मरीज का उपचार जारी है.

नागौर में चिकित्सा विभाग की टीमें लोगों के घर घर जाकर कर रही सर्वे

नागौर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने शनिवार और रविवार को शहर में कंप्लीट लॉकडाउन रखने के आदेश जारी किए थे. लॉकडाउन के चलते रविवार को नागौर की सड़कें सूनी रही और बाजार भी बंद रहे. अधिकतर दुकानों के शटर डाउन रहे और शहर की मुख्य सड़कों पर पुलिस गश्त देखने को मिली.

नागौर ब्लॉक के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 2 दिनों में चिकित्सा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. इन टीमों पर मॉनिटरिंग को लेकर सुपरवाइजर भी तैनात किए गए हैं.

नागौर ब्लॉक के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि डोर टू डोर सर्वे में बुजुर्गों, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई गई है, क्योंकि उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है.

पढ़ें- SPECIAL: जैतून के फल बने किसान की आय का नया स्त्रोत, कम बारिश वाले इलाकों में इस साल बंपर पैदावार

साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 5 हजार 672 घरों का सर्वे किया है, जिसमें 25 हजार 848 मेंबर की जांच की गई है. करीब 60 साल से ऊपर के हाई रिस्क 2 हजार 278 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. चिकित्सा विभाग की टीमों ने आईएलआई के अब तक 422 लोग चिन्हित किए हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से नागौर शहर में 1 हजार 217 कुल सैंपल लिए गए हैं.

नागौर जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2 हजार 248 तक जा पहुंचा है. वहीं, नागौर जिले में 352 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है. अब तक 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. नागौर जिले भर से चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से अब तक कुल 63 हजार 291 सैंपल लिए जा चुके हैं.

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते जा रहे है. जिसके कारण अब आम जन और जिला प्रशासन की चिंता भी बढ़ रही है. कोरोना के मामलों को देखते हुए नागौर शहर में 2 दिन के लॉकडाउन का रविवार को दूसरा दिन है. जिसमें नागौर शहर में चिकित्सा महकमे की 130 टीमें डोर टू डोर सर्वे कर रही है. बता दें कि नागौर ब्लॉक में कुल 171 एक्टिव मरीज का उपचार जारी है.

नागौर में चिकित्सा विभाग की टीमें लोगों के घर घर जाकर कर रही सर्वे

नागौर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने शनिवार और रविवार को शहर में कंप्लीट लॉकडाउन रखने के आदेश जारी किए थे. लॉकडाउन के चलते रविवार को नागौर की सड़कें सूनी रही और बाजार भी बंद रहे. अधिकतर दुकानों के शटर डाउन रहे और शहर की मुख्य सड़कों पर पुलिस गश्त देखने को मिली.

नागौर ब्लॉक के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन 2 दिनों में चिकित्सा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. इन टीमों पर मॉनिटरिंग को लेकर सुपरवाइजर भी तैनात किए गए हैं.

नागौर ब्लॉक के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि डोर टू डोर सर्वे में बुजुर्गों, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई गई है, क्योंकि उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है.

पढ़ें- SPECIAL: जैतून के फल बने किसान की आय का नया स्त्रोत, कम बारिश वाले इलाकों में इस साल बंपर पैदावार

साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 5 हजार 672 घरों का सर्वे किया है, जिसमें 25 हजार 848 मेंबर की जांच की गई है. करीब 60 साल से ऊपर के हाई रिस्क 2 हजार 278 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. चिकित्सा विभाग की टीमों ने आईएलआई के अब तक 422 लोग चिन्हित किए हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से नागौर शहर में 1 हजार 217 कुल सैंपल लिए गए हैं.

नागौर जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2 हजार 248 तक जा पहुंचा है. वहीं, नागौर जिले में 352 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है. अब तक 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. नागौर जिले भर से चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से अब तक कुल 63 हजार 291 सैंपल लिए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.