नागौर. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती बासनी गांव में सेफ्टी टैंक की खुदाई करते समय हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. टैंक की खुदाई करते समय मिट्टी ढहने से वहां काम कर रहा एक मजदूर मिट्टी में दब गया और उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार, बासनी गांव में एक मकान में सेफ्टी टैंक की खुदाई का काम चल रहा था. यहां तीन मजदूर टैंक खुदाई के काम में लगे हुए थे. इसी दौरान अचानक मिट्टी ढह गई. जिसमें वहां काम कर रहा इंदास निवासी 20 वर्षित नैनाराम पुत्र तुलछाराम मांझू दब गया. हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से मिट्टी में दबे नैनाराम को बाहर निकालकर बासनी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये पढ़ें: पुजारी को जिंदा जलाने का मामला: डोटासरा बोले- पीड़ित परिवार को पूरा न्याय देगी राजस्थान सरकार
हादसे की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल मेहरराम पंवार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पंचनामा की कार्रवाई की गई है. परिजनों की सहमति पर बिना पोस्टमार्टम की कार्रवाई शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. आगे परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले में अनुसंधान किया जाएगा.
बायतु में मजदूरों की मौत...
बाड़मेर जिले के बायतु में मंगलवार को मनरेगा के तहत गिड़ा एरिया में स्थित एक खेत में टांके का निर्माण के दौरान हादसा हो गया. अचानक टांका ढह गया और वहां कार्य कर रहे तीन मजदूर उसके नीचे दब गए. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.