ETV Bharat / city

मिर्धा परिवार में 'फूट' के कयास पर ज्योति का जवाब, कहा- हम सब एक हैं

मारवाड़ की राजनीति में खास जगह रखने वाले नागौर का मिर्धा परिवार एक बार फिर चुनावी रण में है. प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हरेन्द्र मिर्धा खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. मिर्धा परिवार में फूट के कयासों पर विराम लगाते हुए नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने मंच से जवाब देते हुए कहा हम सब एक हैं.

split in Mirdha family, राजस्थान उपचुनाव
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:37 PM IST

नागौर. जिले में एक बार फिर चुनावी रण सज गया है. खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सीधी टक्कर मारवाड़ की राजनीति में खास जगह रखने वाले मिर्धा परिवार के हरेन्द्र मिर्धा और खींवसर से तीन बार विधायक रहे और नागौर के मौजूदा सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल के बीच है.

मिर्धा परिवार में 'फूट' के कयास पर ज्योति मिर्धा ने दिया ये जवाब...

राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि मिर्धा परिवार को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे. इन कयासों पर नागौर से सांसद रही ज्योति मिर्धा ने विराम लगाते हुए मंच से जवाब दिया और कहा कि हम सब एक हैं.

पढ़ेंः आनंदपाल के भाई की जेल में पिटाई का मामला पहुंचा सीएमओं, विधायक के पत्र पर CM ने दिए जांच के आदेश

हरेन्द्र मिर्धा की नामांकन सभा में ज्योति मिर्धा ने कहा कि लोग यह अनुमान लगा रहे थे कि हरेन्द्र मिर्धा के लिए वोट मांगने आएंगी या नहीं. लेकिन वे एक फोन पर मंगलवार को पहुंची. ज्योति मिर्धा ने मिर्धा परिवार के सभी नेताओं का जिक्र किया और कहा कि उनका परिवार आज जो भी है, नागौर की जनता के कारण है. नागौर ने ही उनके परिवार को देशभर में पहचान दिलाई है.

पढ़ेंः RCA चुनाव का सस्पेंस खत्म...वैभव गहलोत ने भरा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

अपने सम्बोधन में ज्योति ने यह भी कहा कि हरेन्द्र मिर्धा यदि चुनाव जीतते हैं तो वे गहलोत सरकार में मंत्री बनेंगे और नागौर व खींवसर की जनता के अटके हुए काम आसानी से होंगे.

नागौर. जिले में एक बार फिर चुनावी रण सज गया है. खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सीधी टक्कर मारवाड़ की राजनीति में खास जगह रखने वाले मिर्धा परिवार के हरेन्द्र मिर्धा और खींवसर से तीन बार विधायक रहे और नागौर के मौजूदा सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल के बीच है.

मिर्धा परिवार में 'फूट' के कयास पर ज्योति मिर्धा ने दिया ये जवाब...

राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि मिर्धा परिवार को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे. इन कयासों पर नागौर से सांसद रही ज्योति मिर्धा ने विराम लगाते हुए मंच से जवाब दिया और कहा कि हम सब एक हैं.

पढ़ेंः आनंदपाल के भाई की जेल में पिटाई का मामला पहुंचा सीएमओं, विधायक के पत्र पर CM ने दिए जांच के आदेश

हरेन्द्र मिर्धा की नामांकन सभा में ज्योति मिर्धा ने कहा कि लोग यह अनुमान लगा रहे थे कि हरेन्द्र मिर्धा के लिए वोट मांगने आएंगी या नहीं. लेकिन वे एक फोन पर मंगलवार को पहुंची. ज्योति मिर्धा ने मिर्धा परिवार के सभी नेताओं का जिक्र किया और कहा कि उनका परिवार आज जो भी है, नागौर की जनता के कारण है. नागौर ने ही उनके परिवार को देशभर में पहचान दिलाई है.

पढ़ेंः RCA चुनाव का सस्पेंस खत्म...वैभव गहलोत ने भरा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

अपने सम्बोधन में ज्योति ने यह भी कहा कि हरेन्द्र मिर्धा यदि चुनाव जीतते हैं तो वे गहलोत सरकार में मंत्री बनेंगे और नागौर व खींवसर की जनता के अटके हुए काम आसानी से होंगे.

Intro:मारवाड़ की राजनीती में खास जगह रखने वाले नागौर का मिर्धा परिवार एक बार फिर चुनावी रण में है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामनिवास मिर्धा के बेटे और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हरेन्द्र मिर्धा खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मिर्धा परिवार में फूट के कयासों पर विराम लगाते हुए नागौर की पूर्व सांसद ज्योती मिर्धा ने मंच से जवाब दिया और कहा हम सब एक हैं।


Body:नागौर. जिले में एक बार फिर चुनावी रण सज गया है। खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सीधी टक्कर मारवाड़ की राजनीती में खास जगह रखने वाले मिर्धा परिवार के हरेन्द्र मिर्धा और खींवसर से तीन बार विधायक रहे और नागौर के मौजूदा सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल के बीच है। राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि मिर्धा परिवार को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे। इन कयासों पर नागौर से सांसद रही ज्योती मिर्धा ने विराम लगाते हुए मंच से जवाब दिया और कहा कि हम सब एक हैं।
हरेन्द्र मिर्धा की नामांकन सभा में ज्योती मिर्धा ने कहा कि लोग यह अनुमान लगा रहे थे कि हरेन्द्र मिर्धा के लिए वोट मांगने वह आएगी या नहीं। लेकिन वे एक फोन पर आज यहां पहुंची है। ज्योती मिर्धा ने मिर्धा परिवार के सभी नेताओं का जिक्र किया और कहा कि उनका परिवार आज जो भी है। वह नागौर की जनता के कारण है। नागौर ने ही उनके परिवार को देशभर में पहचान दिलाई है।


Conclusion:अपने सम्बोधन में ज्योती ने यह भी कहा कि हरेन्द्र मिर्धा यदि चुनाव जीतते हैं तो वे गहलोत सरकार में मंत्री बनेंगे और नागौर व खींवसर की जनता के अटके हुए काम आसानी से होंगे।
......
बाईट- ज्योती मिर्धा, पूर्व सांसद, नागौर।
मंच से संबोधित करते हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.