ETV Bharat / city

सोच को सलाम: जिस स्कूल में क्वॉरेंटाइन थे युवक, रंगाई-पुताई कर वहां की तस्वीर बदल दी - क्वॉरेंटाइन युवक

समय का सदुपयोग और मेहनत के दम पर इंसान न केवल विकट हालात में भी कठिन रास्ता पार कर सकता है. बल्कि वह दूसरे लोगों के लिए मिसाल भी बन सकता है. इस बात को सही साबित किया है नागौर जिले के भीडासरी गांव की सरकारी स्कूल में क्वारेंटाइन इसी गांव के पांच युवकों ने. इन्होंने कई साल से साफ-सफाई और रंग-रोगन नहीं होने से बदहाल इस स्कूल भवन की तस्वीर बदल दी.

in nagaur news  quarantine youth paint  youth paint school in school  quarantine youth paint school in school
बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 5:38 PM IST

नागौर. महामारी कोविड- 19 के खौफ के बीच पूरा देश लॉकडाउन का सामना कर रहा है. अधिकतर लोग अपने घरों में रहकर टाइम पास करने का बहाना ढूंढते फिरते हैं. वहीं, क्वारेंटाइन किए गए लोग भी मायूसी के बीच दिन काटते रहते हैं. लेकिन इस विकट हालात में भी मेहनत और रचनात्मकता के दम पर हम न केवल इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं. बल्कि दूसरों के लिए कुछ ऐसा काम भी कर सकते हैं, जिसे वे जीवन भर याद रखेंगे.

बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर

नागौर के भीडासरी गांव की स्कूल की ताजा तस्वीरें. इस स्कूल में क्वारेंटाइन गांव के पांच युवकों की मेहनत की कहानी बयां कर रही हैं और आने वाले कई साल तक लोगों को इनकी मेहनत की याद दिलाती रहेंगी.

in nagaur news  quarantine youth paint  youth paint school in school  quarantine youth paint school in school
गांव के पांच युवकों के मेहनत

यह भी पढ़ेंः इस बार खास अंदाज में मनाया गया नागौर का स्थापना दिवस, लोगों ने दीप जलाकर दिए कोरोना से बचाव के संदेश

दरअसल, गांव के ही पांच युवक हरदेवा राम, छोटूदास, दुर्गादत्त, सतीश और सुरेंद्र को लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों से आने के कारण गांव की सरकारी स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया था. स्कूल की बदहाल हालात देखकर इनके मन में आया कि क्यों न इस तस्वीर को बदला जाए. उन्होंने गांव के अन्य लोगों और स्कूल स्टॉफ से बात की तो ग्रामीणों ने रंग-रोगन का सामान मंगवा दिया.

in nagaur news  quarantine youth paint  youth paint school in school  quarantine youth paint school in school
रंग-रोगन कर बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर

इसके बाद ये पांचों युवा जुट गए अपनी मेहनत के दम पर इस स्कूल की तस्वीर बदलने में. उनके इस प्रयास में गांव के अन्य युवकों ने भी साथ दिया तो साफ-सफाई से लेकर स्कूल भवन के रंग-रोगन का काम पूरा हो गया. पिछले कई सालों से साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम नहीं होने के कारण बदहाल सा दिखने वाला स्कूल का यह भवन अब गांव के इन युवाओं की मेहनत और समय के सदुपयोग की कहानी बता रहा है.

in nagaur news  quarantine youth paint  youth paint school in school  quarantine youth paint school in school
स्कूल में क्वॉरेंटाइन युवकों की मेहनत रंग लाई

भीडासरी गांव के सरकारी स्कूल की बदली हुई तस्वीर आज हर किसी को यह संदेश दे रही है कि समय का सदुपयोग और मेहनत विकट समय पर जीत हासिल करने में सहायक साबित होती है. साथ ही इंसान बुरे से बुरे हालात में भी कुछ ऐसा काम कर सकता है. जो दूसरे लोगों को भी नई राह दिखाए.

नागौर. महामारी कोविड- 19 के खौफ के बीच पूरा देश लॉकडाउन का सामना कर रहा है. अधिकतर लोग अपने घरों में रहकर टाइम पास करने का बहाना ढूंढते फिरते हैं. वहीं, क्वारेंटाइन किए गए लोग भी मायूसी के बीच दिन काटते रहते हैं. लेकिन इस विकट हालात में भी मेहनत और रचनात्मकता के दम पर हम न केवल इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं. बल्कि दूसरों के लिए कुछ ऐसा काम भी कर सकते हैं, जिसे वे जीवन भर याद रखेंगे.

बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर

नागौर के भीडासरी गांव की स्कूल की ताजा तस्वीरें. इस स्कूल में क्वारेंटाइन गांव के पांच युवकों की मेहनत की कहानी बयां कर रही हैं और आने वाले कई साल तक लोगों को इनकी मेहनत की याद दिलाती रहेंगी.

in nagaur news  quarantine youth paint  youth paint school in school  quarantine youth paint school in school
गांव के पांच युवकों के मेहनत

यह भी पढ़ेंः इस बार खास अंदाज में मनाया गया नागौर का स्थापना दिवस, लोगों ने दीप जलाकर दिए कोरोना से बचाव के संदेश

दरअसल, गांव के ही पांच युवक हरदेवा राम, छोटूदास, दुर्गादत्त, सतीश और सुरेंद्र को लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों से आने के कारण गांव की सरकारी स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया था. स्कूल की बदहाल हालात देखकर इनके मन में आया कि क्यों न इस तस्वीर को बदला जाए. उन्होंने गांव के अन्य लोगों और स्कूल स्टॉफ से बात की तो ग्रामीणों ने रंग-रोगन का सामान मंगवा दिया.

in nagaur news  quarantine youth paint  youth paint school in school  quarantine youth paint school in school
रंग-रोगन कर बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर

इसके बाद ये पांचों युवा जुट गए अपनी मेहनत के दम पर इस स्कूल की तस्वीर बदलने में. उनके इस प्रयास में गांव के अन्य युवकों ने भी साथ दिया तो साफ-सफाई से लेकर स्कूल भवन के रंग-रोगन का काम पूरा हो गया. पिछले कई सालों से साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम नहीं होने के कारण बदहाल सा दिखने वाला स्कूल का यह भवन अब गांव के इन युवाओं की मेहनत और समय के सदुपयोग की कहानी बता रहा है.

in nagaur news  quarantine youth paint  youth paint school in school  quarantine youth paint school in school
स्कूल में क्वॉरेंटाइन युवकों की मेहनत रंग लाई

भीडासरी गांव के सरकारी स्कूल की बदली हुई तस्वीर आज हर किसी को यह संदेश दे रही है कि समय का सदुपयोग और मेहनत विकट समय पर जीत हासिल करने में सहायक साबित होती है. साथ ही इंसान बुरे से बुरे हालात में भी कुछ ऐसा काम कर सकता है. जो दूसरे लोगों को भी नई राह दिखाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.