नागौर. नर्सिंग छात्रा की मौत के मामले में सीआईडी सीबी के एसपी गौरव श्रीवास्तव गुरुवार शाम तक नागौर आने की खबर है. अभी सीआईडी सीबी की एक टीम नागौर में डेरा डाले हुए है. इसमें एएसपी सुरेंद्र सिंह कविया के साथ दो सीआई रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. इधर, सीआईडी सीबी ने कलेक्टर से दो कर्मचारियों को इस टीम के साथ स्वतंत्र गवाह के रूप भेजने की मांग की है, ताकि वे घटना स्थल का मुआयना कर सके. इधर, सीआईडी सीबी के एसपी गौरव श्रीवास्तव भी गुरुवार शाम तक नागौर आयेंगे.
पढ़े- POK और अक्साई चीन पर नजरें, राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी जल्द होगा प्रशस्त : राम माधव
एएसपी कविया ने बताया कि छात्रा के परिजनों को नोटिस दिया गया है. वे टीम के पास आए हैं. अब स्वतंत्र गवाहों और परिजनों की मौजूदगी में हॉस्टल के उस कमरे का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए जाएंगे. जानकारी के अनुसार सीआईडी सीबी के एसपी गौरव श्रीवास्तव और एक अन्य एएसपी भी शाम तक नागौर आयेंगे. इसके बाद जांच प्रक्रिया आगे बढ़ने की संभावना है. अब तक सीआईडी सीबी ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले से जुड़ी जानकारी और पत्रावली ली हैं.