ETV Bharat / city

नागौर : 105 टीकाकरण सत्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़ - नागौर में कोरोना वैक्सीनेशन

नागौर में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मिशन अगेंस्ट कोरोना के तहत कोविड वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले में अब 18 से 44 और 45 से अधिक के लोगों के लिए 105 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. जहां लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है.

Vaccination session held in Nagaur , कोविड वैक्सीनेशन का अभियान , नागौर में कोरोना वैक्सीनेशन
नागौर में कोविड वैक्सीनेशन के लिए लगी लोगों की भारी भीड़
author img

By

Published : May 17, 2021, 4:15 PM IST

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे मिशन अगेंस्ट कोरोना में कोविड वैक्सीनेशन का अभियान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में टीम हेल्थ नागौर कोविड वैक्सीनेशन में माइक्रोप्लानिंग के मुताबिक आमजन को लाभान्वित कर रहे हैं. इसी मुहिम की अगली कड़ी में अब जिले में 18 से 44 आयु वर्ग और 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए अलग-अलग ब्लॉकवार कुल 105 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं.

नागौर में कोविड वैक्सीनेशन के लिए लगी लोगों की भारी भीड़

नोडल प्रभारी टीकाकरण डॉ. मुस्ताक अहमद ने बताया कि जिले के 5 ब्लॉक में डेगाना, कुचामन, मकराना, मेड़ता और नागौर ब्लॉक में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 46 चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण सत्र आयोजित करके टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं डीडवाना, जायल, लाडनूं, मूण्डवा, परबतसर, रियांबड़ी में 59 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया गया है.

नोडल प्रभारी टीकाकरण डॉ. मुस्ताक अहमद ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग को उनके लिए निर्धारित टीकाकरण सत्रों में प्रथम डोज लगाई गई है. वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को उनके लिए निर्धारित टीकाकरण सत्रों में प्रथम व द्वितीय डोज दोनों नियमानुसार लगाने की व्यवस्था की गई.

नोडल प्रभारी ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए आयोजित टीकाकरण सत्रों में केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट करवाने का ही टीकाकरण किया जा रहा है. किसी भी टीकाकरण सत्र में मौके पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. इसलिए सभी टीकाकरण सत्रों में नियुक्त विभागीय स्टॉफ और तकनीकी कार्मिकों को निर्देश दिए गए है कि पहले लाभार्थी का वैरिफिकेशन कम्प्यूटर पर करने के बाद ही उसका टीकाकरण किया जाए ताकि गलती की संभावना न रहे. किसी को भी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अपॉईंटमेंट के वैक्सीन नहीं लगाई जाए.

Vaccination session held in Nagaur , कोविड वैक्सीनेशन का अभियान , नागौर में कोरोना वैक्सीनेशन
नागौर में लोगों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

पढ़ें- नागौर के शिशु गृह में दो से ढाई माह के दो बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, बाल आयोग ने लिया संज्ञान

सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों की मॉनिटरिंग करें ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. जिला स्तर से भी टीम हेल्थ नागौर इन टीकाकरण सत्रों की मॉनिटरिंग कर रही है.

नागौर. जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे मिशन अगेंस्ट कोरोना में कोविड वैक्सीनेशन का अभियान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में टीम हेल्थ नागौर कोविड वैक्सीनेशन में माइक्रोप्लानिंग के मुताबिक आमजन को लाभान्वित कर रहे हैं. इसी मुहिम की अगली कड़ी में अब जिले में 18 से 44 आयु वर्ग और 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए अलग-अलग ब्लॉकवार कुल 105 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं.

नागौर में कोविड वैक्सीनेशन के लिए लगी लोगों की भारी भीड़

नोडल प्रभारी टीकाकरण डॉ. मुस्ताक अहमद ने बताया कि जिले के 5 ब्लॉक में डेगाना, कुचामन, मकराना, मेड़ता और नागौर ब्लॉक में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 46 चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण सत्र आयोजित करके टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं डीडवाना, जायल, लाडनूं, मूण्डवा, परबतसर, रियांबड़ी में 59 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया गया है.

नोडल प्रभारी टीकाकरण डॉ. मुस्ताक अहमद ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग को उनके लिए निर्धारित टीकाकरण सत्रों में प्रथम डोज लगाई गई है. वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को उनके लिए निर्धारित टीकाकरण सत्रों में प्रथम व द्वितीय डोज दोनों नियमानुसार लगाने की व्यवस्था की गई.

नोडल प्रभारी ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए आयोजित टीकाकरण सत्रों में केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट करवाने का ही टीकाकरण किया जा रहा है. किसी भी टीकाकरण सत्र में मौके पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. इसलिए सभी टीकाकरण सत्रों में नियुक्त विभागीय स्टॉफ और तकनीकी कार्मिकों को निर्देश दिए गए है कि पहले लाभार्थी का वैरिफिकेशन कम्प्यूटर पर करने के बाद ही उसका टीकाकरण किया जाए ताकि गलती की संभावना न रहे. किसी को भी बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अपॉईंटमेंट के वैक्सीन नहीं लगाई जाए.

Vaccination session held in Nagaur , कोविड वैक्सीनेशन का अभियान , नागौर में कोरोना वैक्सीनेशन
नागौर में लोगों को लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

पढ़ें- नागौर के शिशु गृह में दो से ढाई माह के दो बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, बाल आयोग ने लिया संज्ञान

सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्रों की मॉनिटरिंग करें ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. जिला स्तर से भी टीम हेल्थ नागौर इन टीकाकरण सत्रों की मॉनिटरिंग कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.