नागौर. जिले के खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी नारायण बेनीवाल के बड़े भाई और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल उपचुनाव के बहाने सीधे तौर पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साध रहे हैं. जवाब में बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा ने प्रेस वार्ता की और हनुमान बेनीवाल के आरोपों का जवाब दिया.
कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर जवाबी पलटवार करते हुए कहा कि उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल बुरी तरह हताश हो चुके हैं. इसीलिए हमारे ऊपर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं. एक सवाल के जवाब में हरेंद्र मिर्धा ने कहा कि पिछले 15 साल में खींवसर इलाके का माहौल खराब किया गया है.
जिससे खींवसर इलाका विकास की दौड़ में काफी पीछे रह गया है. उन्होंने अपने मंत्री रहते हुए करवाए गए काम गिनाए और कहा कि उप चुनाव के प्रचार के दौरान खींवसर इलाके की कई समस्याएं लोगों ने बताई है. चुनाव के बाद उनका निस्तारण कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Etv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी
खींवसर में लाइमस्टोन सहित अन्य उद्योगों की स्थापना को लेकर एक सवाल के जवाब में मिर्धा ने कहा कि उद्योग-धंधों के लिए पहली शर्त माहौल ठीक होना होता है, जो खींवसर में फिलहाल नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वहां के ऐसे हालात बना दिए गए हैं कि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी पोस्टिंग तक नहीं लेना चाहता है.