नागौर. एनडीए प्रत्याशी और स्टार प्रचारक होने के कारण इन दिनों उनकी दिनचर्या व्यस्त है. हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बेनीवाल सुबह से देर रात तक सभा, प्रचार और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में व्यस्त रहते हैं. कई बार तो आधी रात के बाद या अलसुबह घर पहुंचते हैं. अगले दिन फिर चुनावी भाग-दौड़ शुरू हो जाती है. इस बीच वे कार्यकर्ताओं के साथ ही नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन करते हैं. उनके दिन की शुरुआत नागौर में कॉलेज रोड स्थित उनके घर से होती है. रात्रि विश्राम भी वे वहीं करते हैं.
हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल का कहना है कि आमतौर पर नेताओं को कुर्ते-पायजामे में देखा जाता है इसके उलट हनुमान बेनीवाल हमेशा जीन्स और शर्ट पहनते हैं. भाषण के लिए बेनीवाल खास तैयारी करते हैं. जिस क्षेत्र में उनकी सभा होती है. वहां से जुड़े समर्थकों से फीडबैक के आधार पर वे अपना भाषण तैयार करते हैं. इसके अलावा विपक्षी नेताओं की कमियों या उनके द्वारा दिए गए बयानों पर भी बेनीवाल अपने अंदाज में पलटवार करते हैं.
नारायण बेनीवाल का कहना है कि हनुमान बेनीवाल जटिल मुद्दों को अपने कौशल से इस तरह जनता के सामने रखते हैं की वह तुरंत लोगों के दिल में उतर जाता है. उनके भाषण में किसान, युवा और गरीब मजदूर का जिक्र जरूर होता है. इसके साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने की बात भी वे हर सभा या बैठक में करते हैं क्योंकि शिक्षा ही सामाजिक और आर्थिक विकास की धुरी है.