ETV Bharat / city

नागौर : भाजपा का झंडा जलाने पर पूर्व मंत्री किलक का बयान, कहा- पार्टी माता-पिता के समान

भैरूंदा पंचायत समिति के चुनाव में टिकट वितरण से असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष को बंधक बनाने और पार्टी का झंडा जलाने की घटना को पूर्व मंत्री अजय सिंह किलक ने निंदनीय बताया है. उन्होंने भैरूंदा पहुंच कर इस पूरे मामले की जानकारी ली और कहा कि किसी फैसले पर कोई विरोध हो तो कार्यकर्ताओं को उचित माध्यम से उसे पार्टी आलाकमान तक पहुंचाना चाहिए.

burning BJP flag by activist, भाजपा का झंडा जलाने का मामला
पूर्व मंत्री किलक का बयान
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:17 PM IST

नागौर. भैरूंदा पंचायत समिति के चुनाव में टिकट वितरण से असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष को बंधक बनाने और पार्टी का झंडा जलाने के मामले में पार्टी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. भैरूंदा पहुंचे पूर्व सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने इस घटना को निंदनीय बताया है. पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं की कभी भी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए.

पूर्व मंत्री किलक का बयान

अजय सिंह किलक पंचायत चुनाव में भैरूंदा पंचायत के प्रभारी जगबीर छाबा के साथ भैरूंदा पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष को बंधक बनाने और पार्टी का झंडा जलाने की घटना निंदनीय है. हर कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.

उन्होंने कहा कि पार्टी माता-पिता के समान पूजनीय होती है. यदि किसी फैसले को लेकर कोई विरोध है, तो उसे उचित माध्यम से संगठन के पदाधिकारियों तक पहुंचाया जाना चाहिए. इस तरह की घटनाओं से पार्टी की छवि को नुकसान होता है. अजय किलक ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी बात को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा.

पढे़ंः बाड़मेर: डंपर से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने दर्ज करवाया हत्या का मामला

बता दें कि भैरूंदा पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद कई कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए थे. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के 9 नवंबर को मंडल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पेड़ से बांधकर पार्टी का झंडा भी जलाया और नारेबाजी कर विरोध जताया था.

नागौर. भैरूंदा पंचायत समिति के चुनाव में टिकट वितरण से असंतुष्ट भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष को बंधक बनाने और पार्टी का झंडा जलाने के मामले में पार्टी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. भैरूंदा पहुंचे पूर्व सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने इस घटना को निंदनीय बताया है. पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं की कभी भी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए.

पूर्व मंत्री किलक का बयान

अजय सिंह किलक पंचायत चुनाव में भैरूंदा पंचायत के प्रभारी जगबीर छाबा के साथ भैरूंदा पहुंचे और इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष को बंधक बनाने और पार्टी का झंडा जलाने की घटना निंदनीय है. हर कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.

उन्होंने कहा कि पार्टी माता-पिता के समान पूजनीय होती है. यदि किसी फैसले को लेकर कोई विरोध है, तो उसे उचित माध्यम से संगठन के पदाधिकारियों तक पहुंचाया जाना चाहिए. इस तरह की घटनाओं से पार्टी की छवि को नुकसान होता है. अजय किलक ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी बात को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा.

पढे़ंः बाड़मेर: डंपर से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने दर्ज करवाया हत्या का मामला

बता दें कि भैरूंदा पंचायत समिति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद कई कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए थे. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के 9 नवंबर को मंडल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पेड़ से बांधकर पार्टी का झंडा भी जलाया और नारेबाजी कर विरोध जताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.