ETV Bharat / city

किसान आंदोलन के समर्थन में नागौर में कांग्रेस का पैदल मार्च - कृषि कानूनों का विरोध

एआईसीसी के निर्देशों के बाद जिला मुख्यालयों पर किसान आंदोलन और बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस बीच नागौर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन के साथ पदयात्रा निकाली है.

nagaur news, foot march of congress
किसान आंदोलन के समर्थन में नागौर में कांग्रेस का पैदल मार्च
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 8:11 PM IST

नागौर. कांग्रेस किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए लगातार धरना और चक्का जाम कर रही है. खुद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नागौर जिले के मकराना में आकर किसानों की आवाज बुलंद कर चुके हैं. अब राजस्थान कांग्रेस एआईसीसी के निर्देशों के बाद जिला मुख्यालयों पर किसान आंदोलन और बढ़ती महंगाई के मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जता रही है. इसी सिलसिले में शनिवार को नागौर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के साथ पदयात्रा निकाली गई.

किसान आंदोलन के समर्थन में नागौर में कांग्रेस का पैदल मार्च

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने सम्बोधन में कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा निकालकर केंद्र के तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया गया है. कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में जनता को बताया गया है और जागरूक किया गया है. वहीं कांग्रेस की ओर से नागौर के गांव-ढाणी तक जाकर लोगों को कृषि कानूनों की खामियों की जानकारी दी जा रही है. इससे पहले नागौर कांग्रेस कार्यालय में किसान आंदोलन में प्राण न्योछावर करने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी गई.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में प्रेमी-प्रेमिका ने किया सुसाइड, बहन के घर आया हुआ था मृतक

जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि सरकार के खिलाफ पैदल मार्च के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण पूरे देश में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महंगाई का आलम है. किसानों के समर्थन और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के विरोध में नागौर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया है. अब पदयात्रा निकालने के बाद कांग्रेस पार्टी 28 फरवरी को राजधानी जयपुर में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित करेगी, जिसमें प्रदेशभर से किसानों के साथ मंत्री, विधायकों के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बुलाया जाएगा.

नागौर. कांग्रेस किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए लगातार धरना और चक्का जाम कर रही है. खुद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नागौर जिले के मकराना में आकर किसानों की आवाज बुलंद कर चुके हैं. अब राजस्थान कांग्रेस एआईसीसी के निर्देशों के बाद जिला मुख्यालयों पर किसान आंदोलन और बढ़ती महंगाई के मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जता रही है. इसी सिलसिले में शनिवार को नागौर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के साथ पदयात्रा निकाली गई.

किसान आंदोलन के समर्थन में नागौर में कांग्रेस का पैदल मार्च

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने सम्बोधन में कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा निकालकर केंद्र के तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया गया है. कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान के बारे में जनता को बताया गया है और जागरूक किया गया है. वहीं कांग्रेस की ओर से नागौर के गांव-ढाणी तक जाकर लोगों को कृषि कानूनों की खामियों की जानकारी दी जा रही है. इससे पहले नागौर कांग्रेस कार्यालय में किसान आंदोलन में प्राण न्योछावर करने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी गई.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में प्रेमी-प्रेमिका ने किया सुसाइड, बहन के घर आया हुआ था मृतक

जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि सरकार के खिलाफ पैदल मार्च के जरिए केंद्र की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण पूरे देश में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महंगाई का आलम है. किसानों के समर्थन और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के विरोध में नागौर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया है. अब पदयात्रा निकालने के बाद कांग्रेस पार्टी 28 फरवरी को राजधानी जयपुर में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित करेगी, जिसमें प्रदेशभर से किसानों के साथ मंत्री, विधायकों के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बुलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.