नागौर. नशे में धुत कंटेनर चालक ने नागौर पुलिस की परेड़ करा दी. बुधवार को परबतसर-कुचामनसिटी हाईवे पर एक बेकाबू कंटेनर और उसके पीछे पुलिस की गाड़ियां दौड़ती नजर आई. यह सीन किसी फिल्मी सीन जितना ही रोमांचक था. जिसमें आगे-आगे कंटेनर और पीछे-पीछे पुलिस. पुलिस ने कंटेनर को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन ड्राइवर पुलिस के हर नाके और बैरिकेट को तोड़ता हुआ जा रहा था. आखिर में पुलिस ने लोसल-खूड़ मार्ग पर भगतपुरा गांव के पास कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार कंटेनर परबतसर की ओर जा रहा था. अचानक उसने परबतसर से यूटर्न लिया. इस दौरान चालक के दो साथी परबतसर में उतर गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कंटेनर मंगलाना और छापरी के टोल नाकों को तोड़ता हुआ बेकाबू दौड़ता रहा. कुचामन थाना क्षेत्र में एक कार को टक्कर मारने के बाद कंटेनर चालक मौलासर की तरफ निकल गया. इसके बाद मौलासर पुलिस भी कंटेनर के पीछे लग गई.
पढ़ें: Exclusive : चोरी के वाहन बरामद कर मालिक को सौंपने की बजाए जयपुर पुलिस ने कर दिए नीलाम
तीन थानों की पुलिस कंटेनर के पीछे लगी हुई थी. लेकिन कंटेनर ड्राइवर पुलिस के हर नाके को धत्ता बताते हुए जा रहा था. बाद में चालक ने कंटेनर को दौलतपुरा से लोसल की तरफ मोड़ दिया. यहां लोसल पुलिस के साथ-साथ बीच रास्तों में आम जनता ने भी बैरिकेट और टॉयर लगाकर कंटेनर को रोकने का प्रयास किया परंतु ये इंतजाम नाकाफी रहे. इसके बाद लोसल-खूड़ मार्ग पर भगतपुरा गांव में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल भगतपुरा में रोड के एक तरफ सीमेंट ब्लॉक की फैक्टरी होने के चलते वहां बड़ी संख्या में सीमेंट ब्लॉक थे. वहीं, साइड में पुलिस ने एक दूसरे कंटेनर को खड़ा कर दिया. इसके बाद भी चालक सीमेंट ब्लॉक की साइड से कंटेनर को निकालने का प्रयास किया परन्तु सफल नहीं हो सका. कंटेनर कितनी रफ्तार से दौड़ रहा था इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके टायरों की जगह केवल रिंग बची थी. पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कुचामन थाने ले गई है. जहां उसके दो साथी भी हैं. पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी हुई है.