ETV Bharat / city

लॉकडाउन की मार में भी गुलजार गैस सिलेंडरों की आपूर्ति, सप्लाई के आगे खपत डाउन

लॉकडाउन के बीच उपभोक्ताओं को घरेलू गैस की डोर स्टेप डिलेवरी ही दी जा रही है. किसी भी माध्यम से गैस की बुकिंग करवाने पर घर पर ही सिलेंडर पहुंचाया जा रहा है. उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी या गोदाम से डिलेवरी नहीं दी जा रही है. हालांकि, इन 2 महीने में घरेलू गैस की खपत में गिरावट भी दर्ज की गई है.

author img

By

Published : May 21, 2020, 4:32 PM IST

नागौर न्यूज, डोर स्टेप डिलेवरी , Nagaur Gas Agency News , Nagaur News
नागौर गैस एजेंसी

नागौर. लॉकडाउन के बीच जरूरी वस्तुओं में शामिल गैस सिलेंडर की आपूर्ति भी किसी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन नागौर जिलेभर में लॉकडाउन के बीच घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाया जा रहा है. वहीं, जिले में गैस सिलेंडर की डिलेवरी को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत भी नहीं मिली है.

गैस सिलेंडर की घर-घर आपूर्ति

रसद अधिकारी कार्यालय के आंकड़े के अनुसार जिले में सामान्य श्रेणी के 7 लाख गैस कनेक्शन हैं. इनमें उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 2.94 लाख है. इन उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की योजना के तहत गैस कनेक्शन निशुल्क दिए जा रहे हैं.

घर-घर पहुंचाया जा रहा गैस सिलेंडर

नागौर जिले के एक गैस एजेंसी संचालक प्रणय गहलोत ने बताया, कि उनके यहां उज्ज्वला योजना के करीब 7 हजार लाभार्थी हैं. बुकिंग करवाने पर उनके घर पर गैस सिलेंडर पहुंचाया जा रहा है. सरकार की तरफ से ऐसे उपभोक्ताओं को अनुदान दिया जा रहा है, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो रहा है.

नागौर जिले में 44 गैस एजेंसियां

वहीं, गैस सिलेंडर की डोर स्टेप डिलेवरी को लेकर जिला रसद अधिकारी पार्थ सारथी का कहना है, कि घरेलू गैस की आपूर्ति पहले भी घर-घर ही दी जा रही थी. लेकिन लॉकडाउन में डोर स्टेप डिलेवरी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर से विशेष आदेश जारी करवाए गए. इसमें जिले की सभी 44 गैस एजेंसी संचालकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे कि घरेलू गैस सिलेंडर की डोर स्टेप आपूर्ति ही की जाए.

नागौर न्यूज, डोर स्टेप डिलेवरी , Nagaur Gas Agency News , Nagaur News
नागौर गैस एजेंसी

पढ़ें- मदद करो सरकारः आपके पैरों को राहत देने वालों पर लॉकडाउन की आफत, दो जून की रोटी को मोहताज

पार्थ सारथी का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान गैस सिलेंडर के आपूर्ति के समय डिलेवरी बॉयज की स्वास्थ्य जांच, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए थे. उन्होंने बताया कि सभी 44 गैस एजेंसी संचालकों की ओर से ये पालना सख्ती से करवाई जा रही है.

गैस की आपूर्ति को लेकर नहीं हो रही कोई परेशानी

शहरवासियों का कहना है, कि लॉकडाउन के बीच घरेलू गैस की आपूर्ति में अभी तक कोई परेशानी नहीं हुई है. ऑनलाइन या कॉल पर बुकिंग करवाने के बाद एक-दो दिन में घर पर ही गैस सिलेंडर मिल रहा है. शहरवासियों का यह भी कहना है कि जो राशि बिल पर लिखी होती है, उतना ही भुगतान लिया जा रहा है.

गैस की खपत में आई गिरावट

हालांकि, गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वर्तमान के दो महीनों में घरेलू गैस की खपत में 20-25 फीसदी की गिरावट भी आई है.

नागौर. लॉकडाउन के बीच जरूरी वस्तुओं में शामिल गैस सिलेंडर की आपूर्ति भी किसी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन नागौर जिलेभर में लॉकडाउन के बीच घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाया जा रहा है. वहीं, जिले में गैस सिलेंडर की डिलेवरी को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत भी नहीं मिली है.

गैस सिलेंडर की घर-घर आपूर्ति

रसद अधिकारी कार्यालय के आंकड़े के अनुसार जिले में सामान्य श्रेणी के 7 लाख गैस कनेक्शन हैं. इनमें उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 2.94 लाख है. इन उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की योजना के तहत गैस कनेक्शन निशुल्क दिए जा रहे हैं.

घर-घर पहुंचाया जा रहा गैस सिलेंडर

नागौर जिले के एक गैस एजेंसी संचालक प्रणय गहलोत ने बताया, कि उनके यहां उज्ज्वला योजना के करीब 7 हजार लाभार्थी हैं. बुकिंग करवाने पर उनके घर पर गैस सिलेंडर पहुंचाया जा रहा है. सरकार की तरफ से ऐसे उपभोक्ताओं को अनुदान दिया जा रहा है, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो रहा है.

नागौर जिले में 44 गैस एजेंसियां

वहीं, गैस सिलेंडर की डोर स्टेप डिलेवरी को लेकर जिला रसद अधिकारी पार्थ सारथी का कहना है, कि घरेलू गैस की आपूर्ति पहले भी घर-घर ही दी जा रही थी. लेकिन लॉकडाउन में डोर स्टेप डिलेवरी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर से विशेष आदेश जारी करवाए गए. इसमें जिले की सभी 44 गैस एजेंसी संचालकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे कि घरेलू गैस सिलेंडर की डोर स्टेप आपूर्ति ही की जाए.

नागौर न्यूज, डोर स्टेप डिलेवरी , Nagaur Gas Agency News , Nagaur News
नागौर गैस एजेंसी

पढ़ें- मदद करो सरकारः आपके पैरों को राहत देने वालों पर लॉकडाउन की आफत, दो जून की रोटी को मोहताज

पार्थ सारथी का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान गैस सिलेंडर के आपूर्ति के समय डिलेवरी बॉयज की स्वास्थ्य जांच, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए थे. उन्होंने बताया कि सभी 44 गैस एजेंसी संचालकों की ओर से ये पालना सख्ती से करवाई जा रही है.

गैस की आपूर्ति को लेकर नहीं हो रही कोई परेशानी

शहरवासियों का कहना है, कि लॉकडाउन के बीच घरेलू गैस की आपूर्ति में अभी तक कोई परेशानी नहीं हुई है. ऑनलाइन या कॉल पर बुकिंग करवाने के बाद एक-दो दिन में घर पर ही गैस सिलेंडर मिल रहा है. शहरवासियों का यह भी कहना है कि जो राशि बिल पर लिखी होती है, उतना ही भुगतान लिया जा रहा है.

गैस की खपत में आई गिरावट

हालांकि, गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान वर्तमान के दो महीनों में घरेलू गैस की खपत में 20-25 फीसदी की गिरावट भी आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.