नागौर. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों से सरकारी कर्मचारी भी नहीं बच पाए हैं. पिछले दिनों डीएसओ ऑफिस में 3 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. अब कलेक्टर ने 21 अगस्त को चुनिंदा कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने और बाकी कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश जारी किए हैं.
गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों में राजपत्रित अधिकारियों के साथ एक कर्मचारी ही ऑफिस आएगा. जबकि कलेक्ट्रेट की अलग-अलग शाखाओं में अनुभागाधिकारी के साथ एक कर्मचारी ड्यूटी पर आएगा. बाकि सभी कर्मचारी घर से काम निपटाएंगे.
इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर स्थित विभागों के कार्यालयों में भी 50 फीसदी कर्मचारी ही आएंगे, जबकि बाकि 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे. ये व्यवस्था केवल शुक्रवार यानी 21 अगस्त के लिए की गई है. इसके बाद दो दिन शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा.
पढ़ें- नागौर : छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इस आदेश में ये भी कहा गया है कि जो कर्मचारी ऑफिस नहीं आएंगे, उन्हें घर पर ही रहना होगा. बाहर नहीं निकलना है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. इसके साथ ही किसी भी कर्मचारी के मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी रहेगी और मोबाइल ऑन रखना होगा, ताकि कोई भी आकस्मिक काम होने पर कॉल कर ऑफिस बुलाया जा सके.