नागौर. जिले में 2 गांवों के लोग तालाब से पानी भरने की बात पर आमने-सामने हो गए. ये मामला नागौर जिले की मूंडवा तहसील की जोरावरपुरा ग्राम पंचायत का है. यहां राजस्व गांव गिरावंडी में एक सार्वजनिक तालाब है, जिससे पानी भरने की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. गुडिया गांव के लोगों का आरोप है, कि जोरावरपुरा गांव के लोग उन्हें पानी भरने से रोक रहे हैं. जबकि जोरावरपुरा गांव के लोगों का कहना है, कि वे टैंकर से पानी भरने का विरोध कर रहे हैं.
दरअसल, गुडिया गांव के ग्रामीणों ने पिछले दिनों कलेक्टर से मुलाकात की. गुडिया के ग्रामीणों का कहना है, कि गिरावंडी गांव का तालाब पेयजल का स्रोत है और गुडिया के ग्रामीण लंबे समय से इसका पानी पी रहे हैं. वे तालाब के रख-रखाव और मरम्मत के लिए समय-समय पर चंदा भी देते हैं.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: विदेशी पावणे संवार रहे ऐतिहासिक धरोहर, चमकने लगी मंडावा की हवेलियां
ग्रामीणों ने बताया, कि उनके गांव के 2 लोग टैंकर लेकर तालाब पर पानी लेने गए तो जोरावरपुरा गांव के लोग इकट्ठा होकर आए और उन्हें पानी भरने से रोक दिया. ग्रामीणों का यह भी आरोप है, कि जोरावरपुरा गांव के लोग झगड़ा करने पर भी उतारू हो गए. इस दौरान विवाद बढ़ने पर पुलिस भी बुलाई गई.
वहीं, जोरावरपुरा के ग्रामीणों का कहना है, कि बर्तन से पानी भरने के लिए किसी को मनाही नहीं है. वे टैंकर से पानी ले जाने का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने गुडिया गांव के लोगों पर टैंकर से भरकर तालाब का पानी बेचने का भी आरोप लगाया है. इस पर गुडिया गांव के लोगों की दलील है कि यह तालाब गांव से 2 किलोमीटर दूर है. ऐसे में टैंकर से ही पानी लाना संभव है. इसी विवाद को लेकर मंगलवार को जोरावरपुरा गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर अपना पक्ष रखा.