ETV Bharat / city

वीसीआर भरने के नाम पर किसानों को परेशान कर रहे डिस्कॉम अधिकारीः अजय सिंह किलक - हल्ला बोल अभियान

भाजपा के हल्ला बोल अभियान के तहत मंगलवार को नागौर जिले के डेगाना में भाजपा नेता अजय सिंह किलक के नेतृत्व में बिजली की बढ़ी दरों को कम करने के लिए ज्ञापन दिया गया. पूर्व सहकारिता मंत्री किलक ने डिस्कॉम अधिकारियों पर आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर चुन-चुन कर किसानों की वीसीआर भरी जा रही है और उन्हें परेशान किया जा रहा है.

rajasthan news, nagore news
किलक ने कहा कि डिस्कॉम अधिकारी कर रहे किसानों को परेशान
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 9:37 PM IST

नागौर. कोरोना काल में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल अभियान जारी है. इस अभियान के तहत मंगलवार को डेगाना में पूर्व सहकारिता मंत्री और भाजपा नेता अजय सिंह किलक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डिस्कॉम अधिकारियों को ज्ञापन दिया और बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की.

किलक ने कहा कि डिस्कॉम अधिकारी कर रहे किसानों को परेशान

पूर्व मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता से बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद अन्य वादों की तरह कांग्रेस बिजली की दरें नहीं बढ़ाने के वादे को भी भूल गई और कोरोना संकट के बीच आम जनता पर स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और बिजली दरें बढ़ाकर बोझ डाल दिया गया.

पूर्व मंत्री किलक का कहना है कि कांग्रेस के राज में किसान, बेरोजगार युवा और आमजनता त्रस्त है. किसानों की ऋण मांफी का मुद्दा लटका हुआ है. बेरोजगार युवाओं को ना नौकरी मिल रही है और ना ही बेरोजगारी भत्ता. समाज का हर वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है.

पढ़ें- नागौर: निजी स्कूल संचालकों ने रखी विशेष पैकेज या बिना ब्याज ऋण दिलवाने की मांग

उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों पर सरकार के इशारे पर किसानों को अनावश्यक परेशान करने का भी आरोप लगाया और कहा कि वीसीआर भरने के नाम पर किसानों को चुन-चुन कर परेशान किया जा रहा है. आज जनता इतनी परेशान है कि पहले जो बिल दो हजार का आता था, वो अब चार हजार का हो गया है.

इस मौके पर पूर्व मंत्री किलक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. इसमें बिजली दरों, स्थाई शुल्क और फ्यूल सरचार्ज के नाम पर की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने की मांग की गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि बिजली की दरें कम नहीं करने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

नागौर. कोरोना काल में बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल अभियान जारी है. इस अभियान के तहत मंगलवार को डेगाना में पूर्व सहकारिता मंत्री और भाजपा नेता अजय सिंह किलक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डिस्कॉम अधिकारियों को ज्ञापन दिया और बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की.

किलक ने कहा कि डिस्कॉम अधिकारी कर रहे किसानों को परेशान

पूर्व मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता से बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद अन्य वादों की तरह कांग्रेस बिजली की दरें नहीं बढ़ाने के वादे को भी भूल गई और कोरोना संकट के बीच आम जनता पर स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और बिजली दरें बढ़ाकर बोझ डाल दिया गया.

पूर्व मंत्री किलक का कहना है कि कांग्रेस के राज में किसान, बेरोजगार युवा और आमजनता त्रस्त है. किसानों की ऋण मांफी का मुद्दा लटका हुआ है. बेरोजगार युवाओं को ना नौकरी मिल रही है और ना ही बेरोजगारी भत्ता. समाज का हर वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है.

पढ़ें- नागौर: निजी स्कूल संचालकों ने रखी विशेष पैकेज या बिना ब्याज ऋण दिलवाने की मांग

उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों पर सरकार के इशारे पर किसानों को अनावश्यक परेशान करने का भी आरोप लगाया और कहा कि वीसीआर भरने के नाम पर किसानों को चुन-चुन कर परेशान किया जा रहा है. आज जनता इतनी परेशान है कि पहले जो बिल दो हजार का आता था, वो अब चार हजार का हो गया है.

इस मौके पर पूर्व मंत्री किलक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. इसमें बिजली दरों, स्थाई शुल्क और फ्यूल सरचार्ज के नाम पर की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने की मांग की गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि बिजली की दरें कम नहीं करने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.