नागौर. जिले के कुचामन सिटी में युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिलने के बाद ससुराल और पीहर पक्ष आमने सामने हो गए. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार मामला कुचामन थाने के पदमपुरा रोड का है. जहां संदिग्ध अवस्था में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर कुचामन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद मृतक युवक की शिनाख्त प्रेमाराम मेघवाल कड़वा का बासड़ा निवासी के रूप में हुई.
प्रथम दृष्टया में पुलिस ने दुर्घटना माना, लेकिन मृतक के परिजनों ने इसे हत्या होना बताया. इसके बाद पुलिस ने शव को कुचामन के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मेडिकल बोर्ड की ओर से उसका पोस्टमार्टम करवाया, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और मृतक के भाई सीताराम ने मृतक की पत्नी और अन्य पर शक जाहिर करते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया.
पढ़ेंः Rajasthan Budget: प्रदेश के संशोधित अनुमान वर्ष 2020-21 और बजट अनुमान वर्ष 2021-22 का विवरण
दूसरी ओर मृतक की पत्नी ने जमीन जायदाद के झगड़े को लेकर मृतक के भाई और अन्य दो के खिलाफ हत्या करने की रिपोर्ट दी है. पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है. इसकी सूचना मिलने के बाद डीडवाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी पाना देवी और मृतक के भाई सीताराम से रिपोर्ट मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. ससुराल और पीहर पक्ष आमने सामने है.