नागौर. दूसरे राज्यों से घर लौटने वाले प्रवासियों की बढ़ती संख्या के साथ ही नागौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद एक बार फिर बढ़ रही है. शुक्रवार शाम तक जिले में कोरोना वायरस के 28 नए मामले सामने आए हैं. आज जिन मरीजों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उनमें सबसे ज्यादा 14 मरीज बासनी गांव के हैं.
इसके अलावा बासनी के निकटवर्ती गांव कुम्हारी में भी छह नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसी तरह लाडनूं में तीन नए मरीज और मिले हैं. इसके साथ ही मेड़ता सिटी, रियांबड़ी, डीडवाना, परबतसर और मकराना में भी एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है.
शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 257 पहुंच गया हैं. हालांकि, इनमें से 126 लोगों की लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन अभी भी जिले में 124 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. इसके अलावा पांच कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.
बता दें कि जिले में मई महीने के दूसरे सप्ताह में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम होने के बाद एक बार जिले के कोरोना फ्री होने की उम्मीद जगी थी. लेकिन इसके बाद फिर से लगातार नए मामले सामने आने लग गए. ऐसे में जिले में अब एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर 100 से ऊपर पहुंच गया है.